लड़कियों के कपड़े उतारकर एमएमएस बनाता है ये गिरोह

देव भूमि उत्तरखंड को कुछ मनचले शर्मसार कर रहे हैं. ऐसे लोगों का एक गिरोह सुनसान जगहों पर घूमने आये प्रेमी जोड़ों को अपना शिकार बना रहा है. यह गिरोह लड़कियों को डरा धमका कर उनसे मारपीट करता है और उनके कपडे उतरवाकर उनका एमएमएस बनाता है. पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही है.

Advertisement
एमएमएस बनाने वाला ये गिरोह उत्तराखंड में सक्रीय है एमएमएस बनाने वाला ये गिरोह उत्तराखंड में सक्रीय है

aajtak.in

  • काशीपुर,
  • 16 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

देव भूमि उत्तरखंड को कुछ मनचले शर्मसार कर रहे हैं. ऐसे लोगों का एक गिरोह सुनसान जगहों पर घूमने आये प्रेमी जोड़ों को अपना शिकार बना रहा है. यह गिरोह लड़कियों को डरा धमका कर उनसे मारपीट करता है और उनके कपडे उतरवाकर उनका एमएमएस बनाता है. पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही है.

उत्तरखंड की खूबसूरत वादियां हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं. यहां के नजारे लोगों का दिल जीत लेते हैं. यहां की वादियां प्रेमी युगलों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं. अक्सर प्रेमी जोड़े यहां घूमने आते हैं. लेकिन कुछ मनचलों की हरकत देवभूमि को कलंकित कर रही है.

काशीपुर में इन अराजकतत्वों की हरकत का खुलासा एक वीडियो के सामने आने पर हुआ. ये वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियों में एक लड़की के साथ ऐसा खेल खेला जा रहा है जिसे देखकर लोगों के पैरों तले से ज़मीन निकल गयी.

वीडियों में दिख रहा है कि एक प्रेमी युगल को बेराज के पास इन हैवानों ने पकड़ लिया. इसके बाद शुरू हुआ हैवानियत का खेल. पहले लड़की और लड़के के साथ खूब मारपीट की गई. और बाद में लड़की के शरीर से एक एक कर कपड़े उतरवाये गए. इस पूरे प्रकरण को मोबाइल फोन शूट किया गया.

बेबस लाचार लड़की उन बदमाशों के सामने की गुहार लगाती रही. अपने प्रेमी को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाती रही. लेकिन उन बदमाशों ने उसकी एक नहीं सुनी. वे लोग उस लड़की से समझौता करने की बात करते रहे. इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन लोगों ने इस वीडियो को मोबाइल और इंटरनेट पर वायरल कर दिया. वीडियो पूरे शहर में आग की तरह फैल गई.

इसी तरह की एक और वारदात का वीडियो सामने आया है. जिसमें बदमाश हाथ में फोन लिए हैं और एक लड़की को डरा धमका कर उसे कपड़े उतरने के लिए कह रहे हैं. लड़की चिल्ला रही है गिड़गिड़ा रही है लेकिन वो भेडिये नहीं मान रहे हैं. उसी दौरान एक स्थानीय नागरिक वहां पहुंच जाता है और उस लड़की की अस्मत बचा लेता है.

इन सनसनीखेज घटनाओं के सामने आने के बाद पुलिस सकते में हैं. और अब पूरे मामले की जांच की बात कर रही है. उधमसिंह नगर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. ऐसे हैवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement