उज्जैन सिंहस्थ कुंभ: अमित शाह ने क्षिप्रा नदी में संतों के साथ लगाई डुबकी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उज्जैन पहुंचकर सिंहस्थ कुंभ में जाकर स्नान किया. यहां अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भी क्षिप्रा में डुबकी लगाई.

Advertisement

सबा नाज़

  • उज्जैन,
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उज्जैन पहुंचकर सिंहस्थ कुंभ में जाकर स्नान किया. यहां अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भी क्षिप्रा में डुबकी लगाई.

उज्जैन में वाल्मिकी घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी महाराज, अवधेशानंद महाराज सहित कई साधु-संत मौजूद रहे.

Advertisement
पढ़े: उज्जैन सिंहस्थ: राम घाट पर स्नान का कार्यक्रम रद्द, वाल्मीकि घाट ही जाएंगे

गौरतलब हो कि बीजेपी ने दलित समुदाय के लोगों के साथ स्नान और सहभोज के सामाजिक समरसता कार्यक्रम का ऐलान किया था, जिसका कई संतों ने विरोध किया था. उनका आरोप था कि इस आयोजन के जरिए लोगों को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की गई है. यही कारण है कि अंतिम समय में बीजेपी ने कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया और सभी समुदाय के संतों को मंच पर जगह दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement