UGC NET December 2018 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर में हुई यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET 2018) का रिजल्ट जारी हो गया है. वहीं एनटीए के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, इस परीक्षा पास करने वाले कुल उम्मीदवारों में से केवल 6% सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ पद के लिए योग्य माने जाएंगे.
UGC NET Dec result 2018: परिणाम घोषित, ntanet.nic.in पर ऐसे देखेंआपको बता दें, सहायक प्रोफेसर के लिए योग्य उम्मीदवारों की संख्या 44001 और सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए योग्य उम्मीदवारों की संख्या 3883 है. बता दें, यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) की कट ऑफ परिणाम के साथ जारी कर दी गई है. एनटीए ने सहायक प्रोफेसर और जेआरएफ की अलग-अलग कट ऑफ पब्लिश की है. कट ऑफ विषय और कैटेगरी के अनुसार लिस्ट जारी करता है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
JEE Main: पहली बार ठंड में परीक्षा देने पहुंचे छात्र, इस बार ये है खास
UGC NET Result December 2018- ऐसे देखें परिणाम
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , ntanet.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: "View Result - UGC NET December 2018" पर लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एप्लीकेशन नंबर/रोल नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन डालें.
स्टेप 4: सबमिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 6: भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NTA ‐ UGC NET DECEMBER 2018 CUTOFF: यहां देखें हर विषय की कटऑफ (डायरेक्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)
aajtak.in