आजतक के सवाल पर बोले उद्धव ठाकरे- BJP से नाता तोड़ा, हिंदुत्व से नहीं

उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने भाजपा से नाता तोड़ा है, हिंदुत्व से नहीं. उद्धव ने कहा कि भाजपा एक पार्टी है, वह हिंदुत्व का चेहरा नहीं. उद्धव ने मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की और कहा कि हम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के लोगों से निवेदन करेंगे कि यह सहयोग राशि स्वीकार करें.

Advertisement
उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की. उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की.

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • अयोध्या,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

  • कहा- भाजपा एक पार्टी, हिंदुत्व का चेहरा नहीं
  • शिवसेना के लिए राम मंदिर का निर्माण महत्वपूर्ण

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सहयोगी रही शिवसेना ने विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से गठबंधन कर सरकार बना ली. इसके बाद भाजपा भी शिवसेना पर हिंदुत्व से समझौते का आरोप लगाते हुए हमलावर रही है. शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की और साथ ही सवालों के जवाब भी दिए.

Advertisement

आजतक के सवाल पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने भाजपा से नाता तोड़ा है, हिंदुत्व से नहीं. उद्धव ने कहा कि भाजपा एक पार्टी है, वह हिंदुत्व का चेहरा नहीं. उद्धव ने मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की और कहा कि हम मंदिर निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट के लोगों से निवेदन करेंगे कि यह सहयोग राशि स्वीकार करें.

यह भी पढ़ें- अयोध्याः 24 मार्च को शिफ्ट होंगे रामलला, ट्रस्ट की बैठक 4 अप्रैल को

ट्रस्ट में शिवसेना को भी प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह शिव सैनिकों की मांग है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो भी हम राम मंदिर निर्माण के लिए जो भी सहयोग हो सकेगा, करते रहेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने यूपी के सीएम (योगी आदित्यनाथ) से अयोध्या में जमीन देने का भी निवेदन किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा आज, शिवसेना बोली- हिंदुत्व किसी की जागीर नहीं

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि यूपी सरकार की ओर से जमीन उपलब्ध कराई जाती है, तो हमारी सरकार महाराष्ट्र से आने वाले राम भक्तों के ठहरने के लिए भवन का निर्माण कराएंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना के लिए राम मंदिर का निर्माण महत्वपूर्ण है. उद्धव ने कहा कि हम पहली बार यहां महाराष्ट्र से शिवाजी की धूल लेकर आए थे. राम की कृपा से मैं मुख्यमंत्री बना, फिर आया हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement