चार साल के बाद उद्धव ठाकरे ने बताया- क्यों दिया BJP का साथ?

अपने सहयोगी दल पर फिर प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने देश के लोगों के साथ धोखा किया जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे वोट दिया.

Advertisement
नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

वरुण शैलेश

  • मुंबई,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि यदि उनकी पार्टी ने 2014 में बीजेपी का समर्थन न किया होता तो वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को तोड़ने समेत सारी तरकीबें अपनाती.

अपने सहयोगी दल पर फिर प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने देश के लोगों के साथ धोखा किया जिन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में उसे वोट दिया.

Advertisement

उन्होंने कांग्रेस और पिछली यूपीए सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने को लेकर भी बीजेपी पर प्रहार किया और कहा कि यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो 'दूसरों पर बस कीचड़ उछालने' के बजाय उसे साबित भी किया जाना चाहिए.

ठाकरे ने कहा, 'यदि हमने सरकार में भागीदारी नहीं की होती तो बीजेपी जिस तरह हर तरीकों का इस्तेमाल कर राज्यों को जीतती जा रही है...जैसे इसने त्रिपुरा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को तोड़ दिया, उसी तरह यह महाराष्ट्र में सत्ता में आने के लिए कांग्रेस और एनसीपी को तोड़ देती.'  

उन्होंने शिवसेना के मुखपत्र सामना में साक्षात्कार के दूसरे हिस्से में कहा, 'ऐसा होने देने की जगह मैंने अपने लोगों को सरकार में काम करने का अनुभव लेने की अनुमति दी.'  

शिवसेना राज्य और केंद्र में बीजेपी नीत सरकारों में घटक दल है. यह पूछे जाने पर कि उन्हें महाराष्ट्र में चार साल तक सत्ता में रहने से क्या मिला, ठाकरे ने कहा कि सरकार में शिवसेना के मंत्रियों को प्रशासनिक कार्य का अनुभव मिला.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'एक तरह से यह सरकार चलाने का अभ्यास है. क्या किया जाना चाहिए, क्या नहीं किया जाना चाहिए. इसके साथ ही यह भी कि योजनाओं को किस तरह क्रियान्वित किया जाना चाहिए.'  

ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने शिवसेना को छोड़कर बाकी सभी दलों की सरकारों का अनुभव किया है. उन्होंने कहा, 'सत्ता तब (शिवसेना के हाथों में) आएगी जब लोग ऐसा फैसला करेंगे. लोग अब तक सभी अन्य दलों को देख चुके हैं, लेकिन उन्होंने केवल शिवसेना को ही सत्ता में नहीं देखा है. इसीलिए मैंने अपने लोगों को सत्ता में रहने का अनुभव लेने दिया.'  

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने अपनी पार्टी बनाने के लिए कभी किसी पार्टी को नहीं तोड़ा.

उन्होंने कहा, 'यह शिवसेना के रूप में गठित हुई थी और अब भी वही है. उसने (शिवसेना ने) कभी अपना नाम, अपने नेता और निशान नहीं बदले. शिवसेना को बनाने के लिए किसी अन्य दल को नहीं तोड़ा गया.'  

भ्रष्टाचार के मुद्दे की ओर उन्मुख होते हुए शिवसेना नेता ने जानना चाहा कि 2जी घोटाले का क्या हुआ जिसकी चर्चा न सिर्फ देश में, बल्कि दुनिया में हुई थी.

उन्होंने कहा, 'उस समय (जब घोटाला सामने आया) देश की छवि इतने निम्न स्तर पर पहुंच गई थी कि ऐसा लगता था कि भारत जैसा भ्रष्ट कोई और देश नहीं है.' शिवसेना अध्यक्ष ने कहा, 'परिणाम यह हुआ कि सरकार बदल गई, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों में कुछ नहीं हुआ. यहां तक कि आज भी, आप (बीजेपी) करीब 60 साल के भ्रष्टाचार की बात करते हैं, लेकिन अब तक साबित कुछ भी नहीं हुआ है.'

Advertisement

उन्होंने तंज कसा, यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो इसे साबित कीजिए. अपने हाथों में कमल उठाकर दूसरों पर कीचड़ उछालना और भाग जाना अनुचित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement