फेसबुक पर रेप पीडि़ता पर कमेंट, दो महिलाएं गिरफ्तार

ट्विटर और फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं ने सोशल साइट्स पर 30 वर्षीय रेप पीड़िता के खिलाफ टिप्पणी की थी.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • गुड़गांव,
  • 27 मई 2015,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

ट्विटर और फेसबुक पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों महिलाओं ने सोशल साइट्स पर 30 वर्षीय रेप पीड़िता के खिलाफ टिप्पणी की थी. पीड़िता के साथ आठ महीने पहले बेंगलुरू में रेप की घटना हुई थी.

पुलिस ने सोमवार को कहा कि फेसबुक और ट्विटर अकाउंट क्रमशः इंदु जोशी और मानवी शर्मा के नाम से था, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि सोशल मीडिया के अकाउंट सही थे. रविवार को 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Advertisement

शिकायत के बाद गुड़गांव पुलिस ने मामले की जांच का जिम्मा एसीपी (सदर) धरन यादव को सौंपा. यादव ने जांच में पाया कि कमेंट अपमानजनक थे और आईपी एड्रेस के मुताबिक ये गुड़गांव से पोस्ट किए गए थे.

डीएलएफ-2 पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर सुदीप कुमार ने कहा, 'जांच के बाद आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में दो महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement