सोने की तस्करी करती दो महिलाएं गिरफ्तार

देश में तकरीबन एक करोड़ रुपये के मूल्य के सोने की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों महिलाएं अलग-अलग फ्लाइट्स से अलग-अलग जगह से आईं थी. रुटीन सुरक्षा जांच के दौरान कस्टम विभाग ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया.

Advertisement
Symbolic image Symbolic image

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 23 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

देश में तकरीबन एक करोड़ रुपये के मूल्य के सोने की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों महिलाएं अलग-अलग फ्लाइट्स से अलग-अलग जगह से आईं थी. रुटीन सुरक्षा जांच के दौरान कस्टम विभाग ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया.

कस्टम विभाग ने बताया कि,‘एक महिला को हॉन्गकॉन्ग से रविवार को यहां पहुंचने के बाद कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा. निजी तलाशी के दौरान उसके पास से 2.7 किलोग्राम वजन का सोना बरामद किया. महिला के पास से बरामद सोने की कीमत 68.51 लाख रुपये है. महिला गाजियाबाद की रहने वाली है.

Advertisement

वहीं दूसरी महिला भी रविवार को दुबई से दिल्ली से पहुंची थी जिसके पास से कस्टम विभाग ने 1.1 किलोग्राम वजन वाली सोने की 10 छड़ें बरामद की जिनकी कीमत तकरीबन 29.08 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने बताया की दोनों से सोना जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement