शिवसेना के 2 नेताओं की दिनदहाड़े हत्या से दहला अहमदनगर, बंद का आह्वान

अब तक इस दोहरे हत्याकांड में कुल 82 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिनमें से 26 को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों में दो निर्वाचित विधायक शामिल हैं.

Advertisement
अहमदनगर में दो शिवसैनिकों की सरेआम हत्या अहमदनगर में दो शिवसैनिकों की सरेआम हत्या

पंकज खेळकर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • अहमदनगर,
  • 08 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

महाराष्ट्र के अहमदनगर में शिवसेना के दो नेताओं की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके विरोध में शिवसेना ने रविवार को अहमदनगर में बंद का आह्वान किया है. पुलिस ने दोनों नेताओं की हत्या के आरोप में अब तक NCP विधायक संग्राम जगताप सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

अहमदनगर के ही दो अन्य विधायकों के खिलाफ भी शिवसेना के दोनों नेताओं की हत्या का केस दर्ज हुआ है. अहमदनगर के SP रंजन शर्मा के मुताबिक, शनिवार की शाम केडगांव के जिला उपाध्यक्ष संजय केटकर शिवसेना के ही एक अन्य नेता वसंत थुबे के साथ कहीं जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें बेहद नजदीक से गोली मारी और इसके बाद धारदार हथियार से भी हमला किया. हमले में दोनों नेताओं की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

दहला देने वाले इस हादसे के कुछ ही घंटे के अंदर पारनेर तालुका पुलिस स्टेशन पहुंचकर संदीप गुंजाल ने एक रिवॉल्वर और एक धारदार हथियार के साथ आत्मसमर्पण कर दिया.

संदीप ने पुलिस के सामने कुबूल किया कि उसने ही दोनों नेताओं की हत्या की. संदीप ने पुलिस को बताया कि उसने निजी रंजिश के चलते दोनों की हत्या की और किसी भी विधायक का इस हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है.

लेकिन मामले की जांच कर रही पुलिस ने देर रात एनसीपी विधायक संग्राम जगताप को हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संजय केटकर के बेटे संग्राम केटकर ने पुलिस को बताया कि एनसीपी के दो विधायकों और BJP के एक विधायक ने उनके पिता को हाल ही में संपन्न हुए निकाय उप-चुनाव में शिवसेना के प्रत्याशी की मदद करने को लेकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.

Advertisement

संग्राम जगताप को हिरासत में लिए जाने से नाराज एनसीपी कार्यकर्ताओं ने SP ऑफिस में तोड़-फोड़ मचाई और संग्राम जगताप को कंधों पर बिठाकर नारे लगाते हुए लाए.

पुलिस ने रविवार को तड़के संग्राम जगताप को गिरफ्तार कर लिया. संग्राम जगताप के अलावा एनसीपी के ही एक अन्य विधायक अरुण जगताप और BJP विधायक शिवाजी कार्डिले के खिलाफ हत्या की साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है.

तीनों विधायकों के अलावा SP ऑफिस में तोड़फोड़ करने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 27 अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. दोहरे हत्याकांड में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि अब तक इस दोहरे हत्याकांड में कुल 82 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिनमें से 26 को हिरासत में ले लिया गया है. अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों में दो निर्वाचित विधायक शामिल हैं. एनसीपी विधायक अरुण जगताप और बीजेपी विधायक शिवाजी कार्डिले फरार हैं.

बताया जा रहा है कि जांच के घेरे में आए तीनों ही विधायक एकदूसरे के रिश्ते में आते हैं और तीनों नहीं चाहते थे कि उनके रिश्तेदार विशाल कोटकर के खिलाफ कोई भी पार्टी अपना कैंडिडेट खड़ा करे. विशाल कोटकर कांग्रेस के प्रत्याशी थे और निकाय उप-चुनाव में विजयी रहे. हालांकि शिवसेना प्रत्याशी संजय कोटकर से उन्हें कड़ी टक्कर मिली, जिनकी शनिवार को हत्या कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement