समस्तीपुर में मंदिर के पुजारी, शिष्य की हत्या

बिहार के समस्तीपुर जिले के आंगर घाट थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार रात धावा बोलकर मंदिर के महंत और उसके शिष्य की गोली मारकर हत्या कर दी और अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति लेकर फरार हो गए.

Advertisement

आईएएनएस

  • समस्तीपुर,
  • 11 मई 2013,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले के आंगर घाट थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में अज्ञात अपराधियों ने शुक्रवार रात धावा बोलकर मंदिर के महंत और उसके शिष्य की गोली मारकर हत्या कर दी और अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति लेकर फरार हो गए.

दलसिंहसराय के पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार ने शनिवार को बताया कि चैता गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर में मोटर साइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. गोली लगने के कारण मंदिर के पुजारी रामनरेश दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका शिष्य घूरन दास गम्भीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement

अपराधियों ने मंदिर में स्थापित कीमती एवं प्राचीन मूर्तियों को लूट लिया. कुमार के मुताबिक, इस मामले की एक प्राथमिकी सम्बंधित थाने में दर्ज करा दी गई है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी के साथ-साथ पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement