असम में पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, पेड़ से बांधकर की पिटाई और काटे बाल

असम में एक केस की जांच करने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया. भीड़ ने पुलिस अधिकारी को पेड़ से बांधकर पिटाई की और उनके बाल भी काट डाले.

Advertisement
असम में भीड़ ने पुलिस अधिकारी को पेड़ से बांधकर पीटा असम में भीड़ ने पुलिस अधिकारी को पेड़ से बांधकर पीटा

हेमंत कुमार नाथ

  • गुवाहाटी,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

  • एक पुलिस टीम शुक्रवार को केस की पड़ताल में गई थी गांव
  • पुलिस टीम पर आरोपी और उसके परिवार वालों ने बोला हमला

असम में दो पुलिस जवानों को भीड़ द्वारा पीटे जाने की एक घटना सामने आई है. भीड़ से पुलिस के पिटने की यह वारदात असम के नगांव जिले में हुई है. जानकारी के मुताबिक यह घटना राहा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले छपरमुख के नजदीक मिलनपुर इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने उस वक्त हमला किया जब वे एक केस की तफ्तीश करने मौके पर पहुंचे थे.

Advertisement

शारीरिक प्रताड़ना के एक केस की जांच करने गई थी पुलिस

जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम उस इलाके में रहने वाले एक युवक हिरक ज्योति नाथ और उसके परिजनों के खिलाफ लगे केस के खिलाफ पड़ताल करने गए थे. इन लोगों के खिलाफ हिरक की पत्नी को पिछले कई महीनों से शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का मामला दर्ज है. बता दें कि हिरक की पत्नी 5 महीने के एक बच्चे की मां भी है. महिला के परिजनों ने पुलिस में हिरक और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस पर गांव वालों ने भी किया था हमला

जब छपरमुख पुलिस प्वाइंट के इंचार्ज प्रफुल्ल बोरा के नेतृत्व में तीन सदस्यों वाली पुलिस की एक टीम इलाके में पहुंची तो उस पर हमला बोल दिया गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस पर हमला करने वाले लोगों में आरोपी हिरक और उसकी मां के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्य भी थे. इसके अलावा पुलिस के साथ मारपीट में उन लोगों का साथ वहां के कुछ स्थानीय लोग भी दे रहे थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में एक घर में लगी आग, दो बच्चों की झुलसकर मौत

घायल पुलिस अधिकारी को नर्सिंग होम में किया गया भर्ती

भीड़ ने पुलिस ऑफिसर को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया था और उनकी पिटाई भी की. इसके साथ ही भीड़ ने पुलिस अधिकारी के बाल भी काट डाले. घटना के तुरंत बाद एक सिपाही ने इस बारे में राहा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज को सूचना दी. सूचना मिलने के साथ ही एक अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ के कब्जे से पुलिस अधिकारी को बाहर निकाला. जिसके बाद घायल पुलिस अधिकारी को नगांव के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया.

एक गांव वाले ने बताई पूरी कहानी

मिनकपुर इलाके में रहने वाले एक ग्रामीण ने कहा कि आरोपी हिरक ज्योति नाथ और उसके परिजनों ने ही पुलिस टीम पर हमला किया था. उसने कहा, "जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची और उसकी मां और बहन से कुछ सवाले पूछे तो उन्होंने पुलिसवालों पर हमला कर दिया".

यह भी पढ़ें: फिल्मी अंदाज में यमुना एक्सप्रेस-वे पर लूट, गाड़ी पंक्चर कर बनाया निशाना

गांव वाले ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपी और कुछ अन्य लोगों ने भी पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. पुलिस अधिकारी और एक सिपाही भीड़ के हमले में घायल हुए थे. बाद में राहा पुलिस स्टेशन की एक टीम पहुंची और उन्हें भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर बाहर निकाला.

Advertisement

गांव वालों ने पुलिस पर भी लगाया आरोप

हालांकि वहीं दूसरी ओर कुछ गांव वालों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया. उनके मुताबिक पुलिस अधिकारी शराब के नशे में था और महिला से छेड़खानी कर रहा था इसके अलावा उसने कुछ लोगों के साथ हाथापाई भी की थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement