बाढ़ से असम में हजारों लोग प्रभावित, 2 लोगों की मौत

असम में बाढ़ से हालात और बिगड़ गए. बाढ़ से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 65,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

असम में बाढ़ से हालात और बिगड़ गए. बाढ़ से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 65,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ पर नियमित रिपोर्ट में कहा कि लखीमपुर जिले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या दो हो गई है. बारपेटा, सोणितपुर, धेमाजी, बोंगईगांव, लखीमपुर, तिनसुकिया, दर्रांग, नालबाड़ी और गोलपारा जिलों के लगभग 113 गांवों में करीब 65,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

लखीमपुर में बाढ़ से प्रभावितों की संख्या 25,000 और सोणितपुर में 19,000 है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राधिकारिणों ने तिनसुकिया जिले में दो राहत शिविर लगाए हैं. बाढ़ से 330 हेक्टेअर की फसल बरबाद हो गई है और लगभग 60 मकानों को हानि पहुंची है. लखीमपुर में एक पुल और सोणितपुर में तीन सड़के बाढ़ से नष्ट हो गई हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान में जोरहाट और सोणितपुर जिलों में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement