बुलंदशहर ऑनर किलिंग केसः 2 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खाप पंचायत के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह करने वाले अब्दुल हकीम की कथित रूप से सम्मान के नाम पर हत्या के मामले में अभिनेता आमिर खान के दखल से मामला चर्चित हो गया है और पुलिस अब सक्रिय होती दिख रही है.

Advertisement
ऑनर किलिंग ऑनर किलिंग

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 27 नवंबर 2012,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खाप पंचायत के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह करने वाले अब्दुल हकीम की कथित रूप से सम्मान के नाम पर हत्या के मामले में अभिनेता आमिर खान के दखल से मामला चर्चित हो गया है और पुलिस अब सक्रिय होती दिख रही है.

पुलिस ने हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह ने मंगलवार को बताया, 'हकीम की हत्या में संलिप्तता के आरोप में मोहम्मद सरवर और आसिफ को गिरफ्तार किया गया है.'

Advertisement

सिंह ने कहा कि फरार मुख्य आरोपी सलमान सहित दो अन्य गुल्लू और मलिक की तलाश की जा रही है. इनकी तलाश में पुलिस की टीमें गठित की गई हैं. विशेष कार्रवाई बल (एसओजी) की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि हकीम की पत्नी मेहिवश और उसकी बच्ची की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी घर पर तैनात हैं.

गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. इससे पहले अपनी आने वाली फिल्म 'तलाश' के प्रोमोशन के सिलसिले में मेरठ आए अभिनेता आमिर खान ने सोमवार रात हकीम की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मेहिवश को इंसाफ दिलाने और उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों से बात की है.

पुलिस अधिकारियों ने उन्हें इंसाफ और सुरक्षा देने का आश्वासन दिया. आमिर ने हकीम की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि पुलिस को इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि बुलंदशहर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के उड़ौली गांव में विगत 22 नवम्बर को पहले अब्दुल हकीम की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पत्नी मेहिवश का आरोप है कि गांव वालों ने ही हकीम की हत्या की, क्योंकि उन्होंने खाप पंचायत के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था.

मेहिवश के अनुसार, गांव की पंचायत ने अब उसे और उसकी डेढ़ साल की बेटी को भी मारने की घोषणा की है. पति की हत्या सम्मान के नाम पर किए जाने का आरोप लगाते हुए मेहिवश ने अपनी जान को भी खतरे का अंदेशा जताया था. स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा यह मामला उठाए जाने के बाद जिला प्रशासन की तरफ से मेहिवश और उसकी बेटी को सुरक्षा मुहैया कराई गई.

हकीम और मेहिवश ने दो साल पहले खाप पंचायत की मर्जी के खिलाफ अदालत में विवाह कर लिया था. वह गांव छोड़कर दिल्ली में रहते थे. हकीम और मेहिवश की एक बेटी भी है. दोनों अभिनेता आमिर खान के चर्चित टेलीविजन शो 'सत्यमेय जयते' में प्रेम विवाह और खाप पंचायत से सम्बंधित विषय पर आधारित एपिसोड में भी नजर आए थे. करीब तीन महीने पहले हकीम-मेहिवश वापस गांव आकर रहने लगे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement