IGI एयरपोर्ट पर सोने के तस्कर गिरफ्तार

देश में करीब 1.75 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी की कोशिश करने के मामले में भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक समेत दो लोगों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हांगकांग से यहां पहुंचे थे.

Advertisement
करीब 1.75 करोड़ रुपये का सोना बरामद करीब 1.75 करोड़ रुपये का सोना बरामद

BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

देश में करीब 1.75 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी की कोशिश करने के मामले में भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक समेत दो लोगों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हांगकांग से यहां पहुंचे थे.

सीमा शुल्क विभाग के मुताबिक, यात्रियों ने सात किलोग्राम सोना आईजीआई हवाई अड्डे से छिपाकर निकलने की कोशिश की. उन्होंने अपनी जांघ पर पहने हुए थाई गार्डों में सोना छिपा रखा था. सोने की कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि एक आरोपी के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट है और दूसरा पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है. उन्हें गिरफ्तार कर सोना जब्त कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ करके उनके नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement