Twitter के Fleets में आ रहा है ये नया फीचर, इंटरव्यू करना होगा आसान

Twitter में हाल ही में Fleet फीचर आया है. ये फीचर फेसबुक स्टोरीज की तरह ही है. अब कंपनी इस फीचर में एक नया ऑप्सन ऐड करने की तैयारी में है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter ने हाल ही में एक नया फीचर Fleet लॉन्च किया है. ये फीचर फेसबुक स्टोरी की तरह ही है जो सबसे पहले स्नैपचैट में दिया जाता था. अब कंपनी इस फीचर को विस्तार देने की तैयारी में है.

ट्विटर Co Fleet की टेस्टिंग कर रहा है. इसके तहत एक यूजर दूसरे यूजर के साथ कोलैबोरेशन करके Fleet कर सकते हैं. ट्विटर पर इस तरह के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जा रहे हैं जहां नए तरह के फ्लीट्स देखे जा सकते हैं.

Advertisement

को-फ्लीट में दो बबल होंगे यहां टैप करके दोनों यूजर्स के व्यू देख पाएंगे. इसे इंटरव्यू के लिए बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जा सकता है, ताकि यहां टैप करके दो लोगों के बीच की बातचीत को सुन या देख सकते हैं.

फिलहाल इसके बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी शेयर नहीं की गई है इसलिए हमारे पास भी इससे ज्यादा इनफॉर्मेशन नहीं है. लेकिन इसे देख कर ऐसा लगता है कि ये भी इंस्टाग्राम के तर्ज पर डिजाइन किया गया.

इंस्टा में भी स्टोरी का ऑप्शन होता है जहां एक साथ एक से ज्यादा लोग एक दूसरे से कनेक्ट हो कर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. ठीक इसी तरह का डबल बबल वाला आइकॉन को-फ्लीट्स में भी दिख रहा है.

स्क्रीनशॉट से ये साफ है कि इसकी टेस्टिंग की जा रही है और कंपनी इसे जल्द ही जारी करेगी. हालांकि इसका नाम क्या होगा ये भी क्लियर नहीं है. नाम आने तक इसे को-फ्लीट कहा जा सकता है, क्योंकि इस फीचर का काम भी यही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement