जैक डोरसी को बनाया गया Twitter का स्थाई सीईओ, अब दो कंपनियों के CEO हैं डोरसी

तीन महीने पहले सीईओ डिक कॉस्टेलो को हटाने के बाद से ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोरसी कंपनी के अस्थाई सीईओ का पद संभाल रहे थे. आज सैन फ्रांसिस्को में हुए ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मीटिंग में जैक डोरसी को स्थाई सीईओ बनाने का फैसला लिया गया. वह ट्विटर के चौथे सीईओ होंगे.

Advertisement
Twitter CEO Jack Dorsey Twitter CEO Jack Dorsey

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

तीन महीने पहले सीईओ डिक कॉस्टेलो को हटाने के बाद से ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोरसी कंपनी के अस्थाई सीईओ का पद संभाल रहे थे. आज सैन फ्रांसिस्को में हुए ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर मीटिंग में जैक डोरसी को स्थाई सीईओ बनाने का फैसला लिया गया. वह ट्विटर के चौथे सीईओ होंगे.

इसके साथ ही 38 साल के जैक डोरसी अब दो कंपनियों के सीईओ हो गए हैं. गौरतलब है कि जैक डोरसी मोबाइल पेमेंट कंपनी Square के भी को-फाउंडर हैं और उस कंपनी में भी वह सीईओ का ही पद संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्नोडेन के ईमेल पर 47GB का Twitter नोटिफिकेशन

जैक डोरसी, ट्विटर की शुरूआत के वक्त 2006 में कंपनी के पहले सीईओ भी रह चुके हैं जिसके बाद 2008 में उन्हें पद से हटा दिया गया था. 2008 में इवान विलियम्स को ट्विटर का सीईओ बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement