वियतनाम: बच्चे जुड़वा, लेकिन पिता अलग-अलग

वियतनाम में जुड़वा बच्चों के अलग अलग पिता होने का मामला सामने आया है. दोनों बच्चों में असमानताएं होने के कारण पेरेंट्स ने डीएनए टेस्ट करवाया जिसमें ये बात सामने आई.

Advertisement
एक मां, दो पिता एक मां, दो पिता

सबा नाज़

  • हनोई,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

वियतनाम में जुड़वा बच्चों के अलग-अलग पिता होने का मामला सामने आया है. दोनों बच्चों में असमानताएं होने के कारण पेरेंट्स ने डीएनए टेस्ट करवाया जिसमें ये बात सामने आई.

वियतनाम के एक प्रांत से ताल्लुक रखने वाले इन जुड़वा बच्चों में से एक के बाल मोटे और वेवी हैं वहीं दूसरे के बाल पतले और सीधे हैं.

मां एक, पिता दो
अस्पताल में बच्चा बदले जाने के शक में अभिभावकों ने डीएनए टेस्ट करवाने का फैसला लिया था. जिसमें ये बात सामने आई कि दोनों बच्चे एक ही मां के हैं लेकिन इनके पिता अलग अलग हैं. महिला का 34 वर्षीय पति जुड़वा बच्चों में से केवल एक ही का पिता है. अलग अलग पिता के जुड़वा बच्चे होने का वियतनाम में ये पहला मामला सामने आया है.

Advertisement

ऐसे मामले दुर्लभ होते हैं
न्यूयॉर्क के एक डॉक्टर कीथ एडलमैन ने बताया कि ऐसा तब मुमकिन हो सकता है जब दो अलग-अलग यौन संबंध बनाने के बाद इस तरह के बच्चे पैदा होते हैं. वैसे इस तरह के मामले कम ही पाए जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement