इतिहास गवाह है कि क्रिकेट की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी. इस देश ने एक से
एक बड़े क्रिकेट सूरमाओं को पैदा भी किया. हालांकि ये भी एक सच्चाई है
कि क्रिकेट के जनक देश इंग्लैंड ने आज तक
वर्ल्ड कप नहीं जीता है. लेकिन शायद इस बात का अफसोस मनाने से ज्यादा
इंग्लैंड आज इस बात का अफसोस मना रहा है कि वो पहली बार वर्ल्ड कप के पहले
राउंड से बाहर हो गया. बांग्लादेश से हार इंग्लैंड को सालों तक कुरेदती रहेगी. इंग्लैंड की हार पर सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली गई. इसमेें कई देशों के क्रिकेट बोर्ड ने भी हिस्सा लिया.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर चुटकी काटते हुए मलेशिया क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया
'हम आपसे कब खेल सकते हैं, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड?'
इस पर सिंगापुर क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया
'अगर आपको लग रहा है कि वो मुकाबले लायक हैं तो टीम भेज देजिए, हमारी अंडर-15 टीम को तुआंकु जा'फर ट्रॉफी से पहले अभ्यास की जरूरत है.'
जापान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में जल्दी बाहर होने के कारण बचे समय का यही इस्तेमाल करने की सलाहस देते हुए इंग्लैंड को जापान दौरे पर आने की चुनौती दे दी.
'प्रिय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, शायद यह बढ़िया समय नहीं है लेकिन आपके पास काफी समय बचा है, क्यों ना आप वापस घर जाते हुए जापान के साथ एक मैच खेलते हुए जाएं #चुनौती'
'प्रिय जापान क्रिकेट बोर्ड - कल मैं ऑस्ट्रेलिया जाते वक्त आपके साथ स्वयं अपने बल पर खेल सकता हूं क्या?'
और जापान क्रिकेट बोर्ड ने केविन पीटरसन को चुनौती स्वीकार.
'चुनौती स्वीकार करने के लिए धन्यवाद केविन पीटरसन, विकेट तैयार कर रहे हैं.'
aajtak.in