TVS Star City+ अब नए अवतार में, जानें कीमत

TVS अपडेटेड स्टार सिटी प्लस को लॉन्च कर दिया है. इस मोटरसाइकल में नया कलर स्कीम, नया ब्रेकिंग सिस्टम और कुछ नए अपडेट्स दिए गए हैं.

Advertisement
TVS Star City+ TVS Star City+

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

आगामी त्योहारों के मद्देनजर TVS मोटर कंपनी ने अपने पॉपुलर 110cc कम्यूटर बाइक TVS Star City+ के नए डुअल-टोन वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को पूरी बॉडी में स्टाइलिश रेड-ब्लैक-वाइट ग्राफिक्स के साथ नए डुअल-टोन ग्रे-ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

इसके अलावा Star City+ का नया डुअल-टोन वेरिएंट ब्लैक-रेड, ब्लैक-ब्लू और रेड-ब्लैक कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 52,907 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.  

Advertisement

मैकेनिकल तौर पर बात करें तो 2018 TVS Star City+ में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बाइक में कंपनी का 'ईकोथर्स्ट' 110cc सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. ये इंजन @7,000 rpm पर 8.4PS का पावर और @ 5,000rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

इसके अलावा इस बाइक में कंपनी की सिक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी (SBT) भी दी गई है. जैसा कि नाम से ही साफ है ये सिस्टम एक साथ फ्रंट और रियर दोनों ब्रेकिंग प्रोवाइड करता है. इस सिस्टम से बेहतरीन ब्रेकिंग कंट्रोल मिलता है और फिसलने की संभावनाएं कम हो जाती हैं. ये सिस्टम दोनों ही व्हील्स के लिए ड्रम ब्रेक्स का उपयोग करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement