क्‍या है राजा-रानी के सपने की ह‍कीकत?

जी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी शो 'एक था राजा, एक थी रानी' में गायत्री और राणाजी के बीच दिखेगा प्‍यार का नया ट्विस्‍ट. क्‍या है गायत्री के सपने की हकीकत देखिए:

Advertisement
टीवी शो 'एक था राजा, एक थी रानी' में दृष्टि धामी टीवी शो 'एक था राजा, एक थी रानी' में दृष्टि धामी

वन्‍दना यादव

  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

टीवी शो 'एक था राजा, एक थी रानी' में गायत्री और राणाजी के बीच तालमेल और प्‍यार हर एपिसोड के साथ बढ़ता जा रहा है.

हाल ही में गायत्री ने सपने में राणाजी को खुदकुशी करते देखा और इस डरावने सपने ने एक बार फिर राजा-रानी के बीच के प्‍यार और एहसास को बढ़ा दिया. 'सास बहू और बेटियां'' की टीम ने शो के सेट पर की इन कलाकारों से बात की. देखिए इस वीडियो में.

Advertisement


वीडियो देखकर तो आपको पता चल ही गया होगा कि 'एक था राजा, एक थी रानी' के लीड किरदारों में कितनी अच्‍छी केमिस्‍ट्री है जो दर्शकों को बांधे रखने के लिए काफी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement