आपने कई बार खांसी या जुकाम होने पर दादी को कहते सुना होगा कि हल्दी वाला काढ़ा पिला दाे ठीक हो जाएगी सर्दी. दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि हल्दी में एम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाले कारक मौजूद होते हैं.
अब हालिया अध्ययन में यह बात सामने आई है कि हल्दी में जो औषधिय गुण होते हैं, उससे सेक्स से संबंधित परेशानियों को भी दूर किया जा सकता है. मसलन, जल्दी थक जाना या शीघ्रपतन आदि जैसी समस्याओं में हल्दी काफी कारगर है.
बता दें कि हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स का स्तर ऊंचा पाया जाता है. एक महीने तक यदि रोजाना सुबह एक चम्मच शहद के साथ एक चम्मच हल्दी लिया जाए तो ये परेशानियां दूर हो सकती हैं.
हल्दी के अन्य लाभ भी हैं
मेधा चावला