तुर्की ने रूसी विमान के पायलट को दी गयी चेतावनी का ऑडियो जारी किया

तुर्की ने मंगलवार को एक रूसी सुखोई-24 को मार गिराया था. पुतिन ने कहा है कि रूसी विमान मार गिराए जाने के दौरान सीरिया के आसमान में था. उन्होंने तुर्की की कार्रवाई को अपराध और पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया. उन्होंने इसके गंभीर अंजाम की चेतावनी दी.

Advertisement

लव रघुवंशी

  • इस्तांबुल,
  • 26 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

तुर्की की सेना ने रूसी विमान को सीरिया की सीमा के पास मार गिराने से पहले उसे दी गयी चेतावनियों का ऑडियो जारी किया है.

रिकॉर्डिंग्स में से एक में कहा जा रहा है, 'यह तुर्की यह तुर्की वायुसेना बोल रही है. आप तुर्की हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं. दक्षिण की ओर अपने बढ़ने की दिशा तुरंत बदलें.'

चेतावनी अंग्रेजी में दी गई और कई बार दोहराई गई. मार गिराए गए एसयू-24 लड़ाकू विमान के जीवित पायलट ने कहा था कि विमान को गिराने से पहले किसी भी प्रकार की कोई चेतावनी नहीं दी थी. विमान ने तुर्की के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया था. हालांकि तुर्की ने जोर देते हुए कहा कि पांच मिनट में 10 बार चेतावनी दी गई.

तुर्की ने मंगलवार को एक रूसी सुखोई-24 को मार गिराया था. पुतिन ने कहा है कि रूसी विमान मार गिराए जाने के दौरान सीरिया के आसमान में था. उन्होंने तुर्की की कार्रवाई को अपराध और पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया. उन्होंने इसके गंभीर अंजाम की चेतावनी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement