बेंगलुरु वनडे पर भी बारिश का साया, टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन धुला

टीम इंडिया को बारिश के कारण बुधवार को अपने ट्रेनिंग सेशन को अधूरा छोड़ना पड़ा, क्योंकि हल्की बारिश से चिन्नास्वामी मैदान को कवर से ढक दिया गया.

Advertisement
चिन्नास्वामी स्टेडियम चिन्नास्वामी स्टेडियम

विश्व मोहन मिश्र

  • बेंगलुरु,
  • 27 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया गुरुवार को सीरीज के चौथे वनडे में कंगारुओं से भिड़ेगी. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन मैच से पहले ये खबरें हैं कि बेंगलुरु में भी बारिश का साया है और मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है.

अगले दो दिन शहर में खराब मौसम की भविष्यवाणी की गई है. क्यूरेटर पिच को सूखा रखने पर काम कर रहे हैं और स्टेडियम की निकासी प्रणाली भी काफी अच्छी है. बारिश ने इस पूरी मौजूदा सीरीज में खलल डाला है, जिसमें भारत 3-0 से अजेय बढ़त बनाए हुए है.

Advertisement

टीम इंडिया को बारिश के कारण बुधवार को अपने ट्रेनिंग सेशन को अधूरा छोड़ना पड़ा, क्योंकि हल्की बारिश से चिन्नास्वामी मैदान को कवर से ढक दिया गया, वहीं मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिलकुल भी अभ्यास नहीं किया. भारतीय टीम को दोपहर में नेट पर बस केवल दो घंटे ही अभ्यास करने का मौका मिल सका, क्योंकि बारिश ने इसके बाद इसमें खलल डाल दिया.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचने के बाद भारतीय टीम ने कुछ कसरतें की और अपना अभ्यास सत्र शुरू किया जिसमें कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, मनीष पांडे और युजवेंद्र चहल ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाया. ऑस्ट्रेलियाई टीम सुबह यहां पहुंच गई थी. लेकिन उसने ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement