दांबुला में कोहली की मास्टरक्लास से बने रिकॉर्ड, अब सिर्फ पोंटिंग और सचिन से ही पीछे

टीम इंडिया के कप्तान कोहली एक बार फिर से लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन लय में नजर आए. इस पारी के साथ ही कोहली ने कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम कर लिया.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

विश्व मोहन मिश्र

  • दांबुला (श्रीलंका) ,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने शिखर धवन (132) और कप्तान विराट कोहली (82) की शानदार पारियों की बदौलत बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया के कप्तान कोहली एक बार फिर से लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन लय में नजर आए. इस पारी के साथ ही कोहली ने कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम कर लिया. आइए आपको बताते हैं कोहली ने किन उपलब्धियों को अपने नाम किया.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे किए 4000 रन

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली 82 रन बनाते ही 4000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 28 साल के कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 4001 रन बना चुके हैं. अब उनसे आगे इस मामले में रिकी पॉन्टिंग और सचिन तेंदुलकर हैं.

वनडे में चेस करते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

कोहली लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले पर तीसरे नंबर पर आ गए हैं. कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग ही हैं. तेंदुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 55.45 की औसत से 5,490 रन बनाए हैं, तो वहीं पोंटिंग ने 57.34 की औसत से 4,186 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर कोहली ने 100.02 की औसत से अब तक 4,001 रन बना लिए हैं.

Advertisement

रन चेज में बतौर कप्तान कोहली की औसत 120 के ऊपर

चेज मास्टर कोहली को लक्ष्य का पीछा करना बेहद रास आता है. कोहली ने कप्तानी संभालने के बाद भी लगातार शानदार पारियां खेलीं हैं और भारत को जीत दिलाई है. लक्ष्य का पीछा करते हुए बतौर कप्तान कोहली ने अब तक 18 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 123.55 की औसत के साथ 1,112 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका बेस्ट स्कोर 139* रन रहा है.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हुए मैच में बतौर कप्तान कोहली का औसत 80.95 का है. अगर सिर्फ बतौर खिलाड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके औसत की बात करें तो ये 67.32 का पहुंच जाता है और जीते हुए मैच में कोहली ने बतौर खिलाड़ी 100.02 के औसत से रन बनाए हैं.

लक्ष्य का पीछा करने के दौरान सबसे ज्यादा शतक कोहली के नाम

पिछले ही महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका में हुए पांचवे वनडे मैच में कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18वां शतक ठोककर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा था. सचिन ने 232 पारियों में 17 शतक ठोके थे, जबकि कोहली ने सिर्फ 102 पारियों में उन्हें पीछे छोड़ दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement