भारत और श्रीलंका के बीच रविवार से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी रैंकिंग में तीसरे और श्रीलंका आठवें नंबर पर है और इसी वजह से इस सीरीज में भारत का पलड़ा भारी है. अगर दोनों टीमों के बीच अभी तक खेली गई सभी वनडे सीरीज के रिकॉर्ड की बात करें तो भी भारत ही इसमें आगे है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 150 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 83 मैच भारत और 55 मैच श्रीलंका ने जीते हैं. 1 मैच टाई रहा था और 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला था.
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बर्मिंघम में खेला गया था और श्रीलंका ने चौंकाते हुए भारत को 47 रनों से हरा दिया था. आखिरी बार दोनों टीमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खेली थी और श्रीलंका ने ओवल में खेले गए उस मुकाबले को 7 विकेट से जीता था. भारतीय टीम आखिरी बार श्रीलंका के दौरे पर 2012 में वनडे सीरीज खेलने गई थी, जहां उन्होंने 4-1 से सीरीज जीती थी. 2014 में भारत में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज हुई थी और भारत ने पांच मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 5-0 से बुरी तरह हराया था.
अब आइए नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के आंकड़ों पर
पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 414/7 (राजकोट, 2009)
श्रीलंका - 411/8 (राजकोट, 2009)
पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 54 (शारजाह, 2000)
श्रीलंका - 96 (शारजाह, 1984)
सबसे बड़ी जीत
भारत - 183 रन (जोहान्सबर्ग, 2003)
श्रीलंका - 245 रन (शारजाह, 2000)
सबसे छोटी जीत
भारत - 1 रन (कोलंबो 1993)
श्रीलंका - 2 रन (कोलंबो, 1997)
सबसे ज्यादा रन
सचिन तेंदुलकर (3113 रन, 84 मैच)
सनथ जयसूर्या (2899 रन, 89 मैच)
पारी में सर्वाधिक स्कोर
रोहित शर्मा (264, कोलकाता 2014)
सनथ जयसूर्या (189, शारजाह 2000)
सबसे ज्यादा शतक
सचिन तेंदुलकर - 8
सनथ जयसूर्या - 7
सबसे ज्यादा अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी - 17
सनथ जयसूर्या - 18
सबसे ज्यादा विकेट
जहीर खान - 66 विकेट, 48 मैच
मुथैया मुरलीधरन - 74 विकेट, 63 मैच
पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
आशीष नेहरा - 6/59 (कोलंबो, 2005)
मुथैया मुरलीधरन - 7/30 (शारजाह, 2000)
एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
अजित अगरकर - 12 विकेट, 6 मैच
अजंता मेंडिस - 13 विकेट, 5 मैच
सबसे ज्यादा मैच
सचिन तेन्दुलकर - 84 मैच
सनथ जयसूर्या - 89 मैच
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच
एमएस धोनी - 41 मैच
अर्जुना राणातुंगा - 43 मैच
केशवानंद धर दुबे / विजय रावत