टीम इंडिया और 9-0 से क्लीन स्वीप के बीच बारिश बन सकती है विलन

श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच जीतकर इतिहास रचने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया के लिए कोलंबो की बारिश विलन साबित हो सकती है.

Advertisement
आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलंबो,
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच जीतकर इतिहास रचने की कगार पर खड़ी टीम इंडिया के लिए कोलंबो की बारिश विलन साबित हो सकती है. दरअसल, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को भारत-श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इकलौते टी20 मैच में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

आपको बता दें कि बारिश की वजह से मंगलवार को दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर सके. इतना ही नहीं आने वाले एक हफ्ते तक बारिश का अनुमान कोलंबो में है. ऐसे में मुमकिन है कि इकलौते टी20 मैच में एक भी गेंद फेंकी ना जा सके.

Advertisement

आखिरी वनडे मुकाबले में भी मैच से पहले बारिश हुई थी लेकिन मैच के दौरान बारिश नहीं हुई और मैच को आसानी से पूरा कर लिया गया.

अगर आज शाम के मैच में बारिश ने खलल नहीं डाला तो ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया एक दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में एक साथ क्लीन स्वीप करेगी. इसी के साथ ही विराट ब्रिगेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की बराबरी कर लेगी.

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2009-10 में हुई सीरीज में टेस्ट में 3-0, वनडे में 5-0 और 1 टी20 में हराकर पूरी सीरीज में 9-0 से सफाया किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement