8 साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेल सकती है श्रीलंकाई टीम

श्रीलंका की टीम पर 2009 में पाकिस्तान में हमला हुआ था, जिसके बाद से किसी भी टीम ने वहां का दौरा नहीं किया है. अब श्रीलंकाई टीम 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी.

Advertisement
2008 पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर आंतकी हमला 2008 पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर आंतकी हमला

केशवानंद धर दुबे / विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को पाकिस्तान का दौरा करने की अनुमति दे दी है. श्रीलंका की टीम पर 2009 में पाकिस्तान में हमला हुआ था, जिसके बाद से किसी भी टीम ने वहां का दौरा नहीं किया है. अब श्रीलंकाई टीम 8 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी.

बता दें कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए आतंकी हमले के बाद ज्यादातर देशों ने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया था. हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि श्रीलंका टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा कर सकता है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे दी है. श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख तिलंगा सुमतिपाला ने कहा, "हमने अपने सुरक्षा विशेषज्ञों को दौरा करने के लिए भेजा और आंकलन कराया. दौरे के बाद विशेषज्ञों से हमें सकारात्मक संदेश मिला.

सुमतिपाला ने बताया कि सुरक्षा विशेषज्ञों की टीम ने पाकिस्तान के दौरे के बाद कहा कि पूरे देश में चीजों में सुधार हो रहा है विशेषकर लाहौर में. लाहौर में ही हमें सीरीज का एक मैच भी खेलना है. हमने सुरक्षा जायजा लिया है और हमने पूरी तसल्ली के बाद ही ये फैसला लिया है.

आपको बता दें कि श्रीलंकाई बोर्ड के मुताबिक श्रीलंका टीम को सितम्बर में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए हरी झंडी दे दी गई है, जिसमें से कम से कम एक मैच लाहौर में होगा. हालांकि अभी श्रीलंकाई बोर्ड को अपनी सरकार से अनुमति लेनी होगी.

Advertisement

यदि श्रीलंकाई सरकार पाकिस्तान के दौरे को मंजूरी दे देती है तो 2009 के बाद श्रीलंका पहला बड़ा देश होगा जो पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेगा. इसके अलावा आईसीसी ने पाकिस्तान में वर्ल्ड इलेवन के पाकिस्तान दौरे को पहले ही मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी तक वर्ल्ड इलेवन के पाकिस्तान जाने की कोई स्पष्ट खबर नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement