वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान, युवी आउट, अश्विन-जडेजा को रेस्ट, मनीष पांडे इन

15 सदस्यीय टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में तीन स्पिनरों को रखा गया है. जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर जिम्मेदारी संभालेंगे.

Advertisement
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली ,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब वनडे और टी-20 की बारी है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर रखा गया है. जबकि बल्लेबाज मनीष पांडे को मौका दिया गया है.

टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद विराट ब्रिगेड श्रीलंका के साथ 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी. ये सीरीज 20 अगस्त से शुरू होगी.

Advertisement

15 सदस्यीय टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के रूप में तीन स्पिनरों को रखा गया है. जबकि तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर जिम्मेदारी संभालेंगे.

ये है पूरी टीम

विराट कोहली, कप्तान

रोहित शर्मा, उप-कप्तान

शिखर धवन

केएल राहुल

मनीष पांडे

अजिंक्य रहाणे

केदार जाधव

एमएस धोनी, विकेटकीपर

हार्दिक पंड्या

अक्षर पटेल

कुलदीप यादव

युजवेंद्र चहल

जसप्रीत बुमराह

भुवनेश्वर कुमार

शार्दुल ठाकुर

ये है पूरी सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 20 अगस्त (दांबुला)

दूसरा वनडे- 24 अगस्त (कैंडी)

तीसरा वनडे- 27 अगस्त (कैंडी)

चौथा वनडे- 31 अगस्त (कोलंबो)

पांचवा वनडे- 3 सितंबर (कोलंबो)

इन पांच मैंचों के बाद दोनों टीमों के बीच एक टी-20 मैच खेला जाएगा. ये मैच 6 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement