हिंसा के बाद अाज श्रीनगर के 6 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, कई अलगाववादी नेता घर में नजरबंद

गो हत्या के आरोप में उधमपुर में 10 दिन पहले पेट्रोल बम हमले में बुरी तरह घायल हुए एक ट्रक खलासी जाहिद रसूल की मौत के बाद बुलाए गए बंद को देखते हुए अधिकारियों ने कश्मीर के आठ इलाकों में सोमवार को प्रतिबंध लागू कर दिए और कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • श्रीनगर,
  • 19 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

गो हत्या के आरोप में उधमपुर में 10 दिन पहले पेट्रोल बम हमले में बुरी तरह घायल हुए एक ट्रक खलासी जाहिद रसूल की मौत के बाद बुलाए गए बंद को देखते हुए अधिकारियों ने कश्मीर के आठ इलाकों में सोमवार को प्रतिबंध लागू कर दिए और कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद कर दिया.

वहीं, घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी-पीडीपी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया है कि सरकार बीफ बैन के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

कई इलाकों में कड़ा प्रतिबंध
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और बिजबेहरा पुलिस थाना इलाकों में लोगों के आने-जाने पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा श्रीनगर के छह पुलिस थानों- एमआर गंज, नौहट्टा, सफा कदाल, मैसुमा, रैनावाड़ी और खानयार में भी प्रतिबंध लागू किए गए हैं.

10 दिन पहले हुई थी घटना
बता दें कि उधमपुर में 10 दिन पहले एक पेट्रोल बम हमले में बुरी तरह झुलसे एक खलासी जाहिद ने दिल्ली के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था जिसके बाद घाटी के कई हिस्सों में रविवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बाद एहतियातन कदम उठाते हुए प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस मामले में गिरफ्तार सात में से पांच लोगों के खिलाफ जन सुरक्षा कानून लगाया गया है. उनके खिलाफ 307/336/436/147/148/120-B/427 RPC and 3/5 के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि सैयद अली शाह गिलानी और शब्बीर अहमद शाह समेत कई अलगाववादी नेताओं को नजरबंद रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement