देश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए निजामाबाद से सांसद के. कविता ने मंगलवार को एक अनोखा ऑनलाइन सोशल मीडिया कैंपेन 'सिस्टर्स फॉर चेंज' शुरू किया. इसके तहत उन्होंने सभी बहनों से अपील की है कि रक्षाबंधन के दिन वह अपने भाइयों को खुद उपहार के तौर पर हेलमेट गिफ्ट करें.
सांसद कविता ने सोमवार को अपने भाई और मंत्री के.टी. रामाराव के जन्मदिन पर कैंपेन शुरू करने की घोषणा की थी. उन्होंने देशभर की बहनों से सुरक्षा के एहतियातन अपने भाइयों को हेलमेट गिफ्ट करने को कहा, ताकि टू-व्हीलर चलाते वक्त उनके भाई हेलमेट का इस्तेमाल करें और किसी भी दुर्घटना से सुरक्षित रहें.
इस संबंध में सांसद ने ट्वीट किया कि 'मैं कुछ जिंदगियों को बचाने के लिए एक मुहिम चलाना चाहती हूं. सभी बहनों से अपील करती हूं कि हम अपने भाइयों की सुरक्षा के लिए हाथ मिलाएं. राखी के दिन एक नए चलन की शुरूआत करें. अपने भाइयों को हेलमेट भेंट करें. समय की जरूरत है कि हम अपने भाइयों की सुरक्षा करें.'
बताते चलें कि हर रोज देशभर में करीब 400 टू-व्हीलर चलाने वालों की हेलमेट नहीं पहनने के कारण दुर्घटना में मौत हो जाती है. फेसबुक और ट्विटर के जरिए शुरू किया गया यह कैंपेन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और ज्वाला गट्टा ने 'सिस्टर्स फॉर चेंज' अभियान का समर्थन किया. वहीं कई जानी-मानी हस्तियों ने भी सांसद कविता के इस प्रयास की सराहना की है.
राहुल सिंह