त्रिपुरा में 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

 Tripura board (TBSE) ने साइंस स्ट्रीम के 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Advertisement
 Tripura board (TBSE) 12th science stream result out Tripura board (TBSE) 12th science stream result out

वंदना भारती

  • ,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

Tripura board (TBSE) ने साइंस स्ट्रीम के 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है. स्‍टूडेंट्स इन्‍हें ऑफिशियल वेबसाइट tbse.in और tripuraresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
- ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक पर जाएं.

- रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.

तमिलनाडु में 10वीं के नतीजे घोषित, यहां करें चेक

- सभी आवश्‍यक डिटेल्‍स भरें.

- अब सब्मिट करें.

Advertisement

- आपको रिजल्‍ट दिखने लगेगा. इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Haryana Board 12वीं का रिजल्ट जारी, bseh.org.in पर देखें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक higher secondary examinations देने वाले स्टूडेंट की संख्या 26, 366 है. जिनमें से 3,337 स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement