त्रिपुरा जीत कर संघ को गुरूदक्षिणा अदा करना चाहते हैं भाजपा प्रमुख

भाजपा अगर त्रिपुरा में चुनावी जीत हासिल करती है तो यह पहला मौका होगा जब लेफ्ट को चुनावी राजनीति में भाजपा से हार खानी होगी.

Advertisement
भाजपा अगर त्रिपुरा में चुनावी जीत हासिल करती है तो यह पहला मौका होगा जब लेफ्ट को चुनावी राजनीति म भाजपा अगर त्रिपुरा में चुनावी जीत हासिल करती है तो यह पहला मौका होगा जब लेफ्ट को चुनावी राजनीति म

संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर

  • ,
  • 11 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

भाजपा इस बार हर हाल में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव जीतना चाहती है. दरअसल उत्तर-पूर्व के इस छोटे राज्य को लेकर बड़ी तैयारी उस वादे को पूरा करने की कोशिश है जो भाजपा प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को पिछले वर्ष विजयादशमी के दिन किया था.

आरएसएस से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले साल विजयादशमी के दिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने संघ के वरिष्ठ नेताओं से कहा था कि विजयादशमी पर दिया जाने वाला गुरू-दक्षिणा अगले साल (2018) में समर्पित करूंगा. उनका इशारा त्रिपुरा में भाजपा की जीत दिलाने की तरफ था.

Advertisement

अभी तक जिन-जिन राज्यों में लेफ्ट पार्टी की सरकार रही है वहां किसी चुनाव में भाजपा सीधे रूप से वामपंथी दलों से जीत नहीं सकी है. केरल के पिछले चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल करने की बहुत कोशिश की लेकिन सिर्फ एक सीट जीत सकी. हालांकि वोट में हिस्सेदारी बढ़कर 15 फीसदी हो गई. त्रिपुरा में चूंकि वामपंथी सरकार है इसलिए भाजपा इस चुनाव को एक बड़े मौके के रूप में देख रही है. यदि भाजपा, त्रिपुरा में चुनावी जीत हासिल करती है तो यह पहला मौका होगा जब लेफ्ट को चुनावी राजनीति में भाजपा से हार खानी होगी. 

सूत्रों का कहन है कि अमित शाह ने पार्टी महासचिवों की बैठक में दो टूक कहा था कि भले त्रिपुरा छोटा राज्य है लेकिन भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए है कि यह जीत न सिर्फ चुनावी जीत होगी बल्कि यह वैचारिक जीत भी साबित होगी. इसिलए भाजपा वहां के लिए चुनाव घोषित होने से पहले ही सातवें वेतन आयोग लागू करने का वादा कर आई है. गौरतलब है कि त्रिपुरा में अभी तक चौथे वेतन आयोग ही लागू हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement