अरुण शौरी का मोदी पर हमला, कहा-मोदी, शाह और जेटली की त्रिमूर्ति चला रही है BJP

अट‍ल बिहारी वाजपेयी की सरकार में अहम भूमिका निभाने वाले अरुण शौरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. शौरी ने कहा मोदी देश की अर्थव्यस्था को ठीक से नहीं चला पा रहे और उन्हें अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुबानी हमलों पर भी आंख मूंदे रखने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
अरुण शौरी अरुण शौरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2015,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

अट‍ल बिहारी वाजपेयी की सरकार में अहम भूमिका निभाने वाले अरुण शौरी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. शौरी ने कहा मोदी देश की अर्थव्यस्था को ठीक से नहीं चला पा रहे और उन्हें अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुबानी हमलों पर भी आंख मूंदे रखने के लिए भी जिम्मेदार ठहराया. शौरी ने बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान 10 लाख का सूट पहनने के लिए भी मोदी की आलोचना की.

Advertisement

मोदी सरकार की पहली सालगिरह के मौके पर शौरी ने 'हेडलाइंस टुडे' को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया और कहा कि बीजेपी को नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली की त्रिमूर्ति चला रही है. शौरी एनडीए की पहली सरकार में संचार, सूचना और प्रत्यक्ष निवेश के मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वाजपेयी के दौर में वे बीजेपी के सबसे कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे, लेकिन मोदी सरकार में उन्हें कोई जगह नहीं मिली.

जब शौरी से पूछा गया कि मोदी सरकार ने 8 फीसदी विकास दर के लिए पर्याप्त प्रयास किए हैं, जो जल्दी 10 फीसदी तक भी जा सकती है तो शौरी बोले, 'सब अतिश्योक्ति है'. उन्होंने कहा कि इस तरह के दावे सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए जाते हैं, लेकिन इनमें वास्तविकता नहीं होती.

शौरी ने कहा, 'नीतियों को सही अंजाम तक पहुंचाने की बजाय सरकार का ज्यादा ध्यान हेडलाइंस में बने रहने पर है.' उन्होंने बराक ओबामा के साथ मुलाकात के साथ दौरान प्रधानमंत्री के उस सूट पहनने को भी उनकी बड़ी गलती बताया, जिसमें हर जगह मोदी का छोटे-छोटे अक्षरों में नाम लिखा था. गौरतलब है कि इस सूट को लेकर प्रधानमंत्री की काफी आलोचना हुई थी और उसे बाद में उन्होंने गंगा सफाई अभियान के लिए नीलाम कर दिया था. शौरी ने कहा, 'मैं समझ नहीं पाया कि मोदी ने वो सूट क्यों स्वीकार किया. आप गांधी का नाम लेकर ऐसी चीजें नहीं पहन सकते.

Advertisement

शुक्रवार को रात 11 बजे हेडलाइंस टुडे पर देख‍िए करण थापर के साथ अरुण शौरी का पूरा इंटरव्यू.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement