देश की नजर अभी कर्नाटक में बहुमत हासिल करने को लेकर मचे घमासान पर लगी हुई है. मगर झारखंड में एक अलग ही मामला देखने को मिला है. दरअसल, झारखंड में दलबदल कर बीजेपी में शामिल हुए झारखंड विकास मोर्चा के छह विधायकों में से एक अमर कुमार बाउरी ने अलग ही नजीर पेश कर दी.
दलबदल मामले में स्पीकर के ट्रिब्यूनल में पेश होने से महज चंद घंटे पहले पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी गंभीर रूप से बीमार हो गए. उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. इधर सुनवाई का समय पूरा हुआ, उधर मंत्री स्वस्थ्य होकर घर चले गए. असल में, इस मामले में ट्रिब्यूनल की यह 47वीं सुनवाई थी. मामले की अगली सुनवाई 8 जून को तय की गई है.
दलबदल मामले में विधायक महोदय को सुनवाई के लिए उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना था जिसके बाद उनसे जिरह किया जाता. शुक्रवार को उन्हें दोपहर बाद 3.30 बजे स्पीकर के सामने पेश होना था, उससे पहले 11:30 बजे मंत्री महोदय के सीने में दर्द, ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इधर सुनवाई पूरी हुई उधर शाम 5:30 बजे उन्हें दवाएं समय पर खाने की हिदायत के साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस मसले पर झारखंड विधानसभा स्पीकर दिनेश उरांव ने अपनी टिप्पणी में कहा कि मंत्री महोदय को अपना दिल मजबूत कर न्यायाधिकरण का सामना करना चाहिए.
क्या है मामला
झारखंड में बाबूलाल मरांडी की पार्टी के छह विधायकों ने एक साथ पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके झारखंड विकास मोर्चा ने विधायकों पर दलबदल विरोधी कानून के तहत स्पीकर के अर्जी दायर कर दी. इसी मामले में मंत्री महोदय को सुनवाई के लिए हजीर होना था. यह लगातार तीसरा मौका है जब अमर कुमार बाउरी सुनवाई में अनुपस्थित रहे.
वरुण शैलेश / धरमबीर सिन्हा