अगर आपके फोन पर किसी का मिस्ड कॉल आए और आपके कॉल करने पर कोई लड़की बोले, तो जरा सावधान हो जाइएगा, क्योंकि मीठी-मीठी बातें करने वाली लड़की आपको बर्बाद कर सकती है.
ऐसा ही एक वाकया राजकोट का है. राजकोट के कृष्ण नगर एक्सटेंशन में दोषी हॉस्पिटल के पास रहने वाले दंपति देवांग रावल और संध्या रावल ने रुपये कमाने का एक नया तरीका ढूंढ निकाला. इस धंधे में ये दोनों पति-पत्नी तो रुपये कमाने लगे, पर कई लोग बर्बाद हो गए. वैसे देवांग कुछ काम धंधा नहीं करता था. देवांग ने रुपये कमाने का एक अलग ही तरीका निकला, जिसमें न कोई रुपया लगाना पड़ता है, न ही कोई खोट. देवांग और संध्या ने लव मैरिज किया है. घर चलाने और अपने शौक पूरे करने के लिए इन दोनों ने यह रास्ता चुना है.
राजकोट के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में एक केस आया, जिसे सुलझाने के दौरान संध्या रावल और देवांग रावल, दोनों पकडे़ गए. ये लड़कों को एसएमएस करके फंसाते थे, फिर उन्हें बदनाम करने और पुलिस में शिकायत करने की धमकी देते थे.
बहरहाल, दोनों को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच में पता चला है कि इस दंपति ने 7 लड़कों को फांसकर रुपये लिए हैं.
संध्या अपने फोन से अमीर लड़कों को मिस्ड कॉल करती थी. जब उधर से जवाब आता, तब वह मीठी-मीठी बातें करके फ्रेंडशिप का जाल बिछाती. धीरे-धीरे वह उस आदमी को अपने बिस्तर तक ले आती. जब वह अनजान आदमी उस लड़की की बातों में आकर बिस्तर तक पहुंच जाता, तब संध्या का पति देवांग आ जाता. इसके बाद बनाई जाती एक नई कहानी. दंपति उस अनजान शख्स से रुपये की मांग करता. ये धमकी देते कि अगर रुपये नहीं दिए, तो इज्ज़त नीलाम हो जाएगी. साथ-साथ पुलिस से बचने के लिए भी फंसे हुए लोग मांगी हुई रकम दे देते.
कई लोग इस 'बंटी-बबली' के शिकार हो चुके हैं. बहरहाल, पुलिस ने दोनों को गिरफ्त में ले लिया है. संध्या का कहना है कि उसका पति देवांग ही जबरन यह काम करवाता था. पुलिस एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर चुकी है.
aajtak.in