थोड़ी देर में शुरू होगी टिकट की बुकिंग, कल से शुरू होगी सेवा

मंगलवार से दिल्ली से चलने वाली पंद्रह स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग में कुछ मिनट बचे हैं. लेकिन अभी भी आम आदमी के मन में कई तरह के कन्फ्यूज़न हैं जिनका सही जवाब रेलवे से नहीं मिल पा रहा है.

Advertisement
रेल सेवा शुरू होने से पहले कई तरह के सवाल (फोटो: PTI) रेल सेवा शुरू होने से पहले कई तरह के सवाल (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

  • अब से कुछ देर में टिकटों की बुकिंग शुरू
  • कल से शुरू होगी 15 ट्रेनों की सेवा

देश में लागू लॉकडाउन के 50 दिन पूरे हो रहे हैं ऐसे में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रेल सेवा शुरू करने का ऐलान किया. इस ऐलान के तहत 12 मई से राजधानी दिल्ली से 15 ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो देश के अलग-अलग शहरों में जाएंगी. इनके लिए यात्री 11 मई यानी आज शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू कर पाएंगे. लेकिन अब जब टिकट बुकिंग में चंद घंटे ही बचे हैं, अभी भी लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. जिनका जवाब ना रेलवे दे पाया और ना ही सरकार दे पाई है.

Advertisement

रेलवे की इस वेबसाइट पर टिकट बुक हो सकते हैं... www.irctc.co.in

केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा रेल यात्रा के निर्देश जारी किए गए हैं, इनमें रेलवे की ओर से कुछ गाइडलाइन्स जारी करने को कहा गया है. हालांकि, अभी भी रेलवे के निर्देशों का इंतजार है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों को पढ़ें...

मास्क-सोशल डिस्टेसिंग और कन्फर्म टिकट, रेल यात्रा के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किए निर्देश

रविवार शाम को किया गया था ऐलान

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार की रात पौने नौ बजे के करीब ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी थी. मंत्री के ट्वीट के मुताबिक, 12 मई से दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी जो देश के चिन्हित शहरों में जाएंगी. इसके लिए 11 मई की शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी.

Advertisement

रेल यात्रा पर कंफ्यूजन, टिकट बुकिंग से पहले न स्टॉपेज की जानकारी-न टाइमिंग की

रेल मंत्री के ट्वीट की तरह ही भारतीय रेलवे की ओर से भी ऐसा ही ट्वीट किया गया था और जिसमें इस फैसले की जानकारी दी गई थी. शुरुआती जानकारी में सिर्फ इतना ही बताया गया कि टिकट IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट से ही बुक होगा, रेलवे स्टेशन पर कहीं नहीं मिलेगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

चंद घंटे बाकी, लेकिन कई सवाल तैयार?

• क्या सभी सीटें बुक हो पाएंगी?

• अगर कोई ट्रेन दिल्ली से मुंबई जाती है, तो वह रास्ते में कितनी बार रुकेगी?

• अगर किसी व्यक्ति को चिन्हित 15 शहरों के अलावा बीच में ही किसी स्टेशन पर रुकना है तो क्या वह जा पाएगा?

• ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए भी टिकट बुक होते हैं जिनका सीधा IRCTC से संबंध है, क्या वहां से टिकट बुक हो पाएंगी?

• अगर चार बजे बुकिंग खुलते ही साइट पर लोड बढ़ता है और टिकट बुकिंग में दिक्कतें आती हैं, तो दूसरा ऑप्शन क्या होगा?

• क्या जिनका टिकट हो पाएगा, उन्हें बिना किसी रोक-टोक के स्टेशन जाने की इजाजत होगी? क्योंकि दिल्ली में अभी भी लॉकडाउन को लेकर सख्ती है?

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बुकिंग से पहले सामने आया मंत्री का बयान!

सोमवार शाम को चार बजे बुकिंग शुरू हो जाएगी, इससे दो घंटे पहले ही रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाडी का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी और ना ही सभी सीटें बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी. यानी, ट्रेन की हर सीट नहीं बल्कि कुछ चिन्हित सीटें ही बुक करवाई जा सकेंगी.

बता दें कि जो पंद्रह ट्रेनें चलेंगी ये नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी तक चलेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement