हरियाणा में भड़की हिंसा रेल यात्रियों के लिए बनी मुसीबत, स्टेशनों पर फंसे सैंकड़ों मुसाफिर

अमृतसर जाने के लिए 25 अगस्त से प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार के साथ इंतजार कर रहे विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने सड़क रास्ते से जाने के लिए जानकरी ली है लेकिन हर रास्ता बंद कर दिया गया है. विक्रम ने हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 'सब सरकार की गलती है, जब इस तरह के फैसले आने वाले थे तो पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे.

Advertisement
रेलवे स्टेशन पर फंसे सैंकड़ों यात्री रेलवे स्टेशन पर फंसे सैंकड़ों यात्री

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

डेरा प्रमुख राम रहीम को रेप मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा ने आम लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ा दी है. दिल्ली से पंजाब और हरियाणा की तरफ जाने या वहां से आने वाली ज्यादातर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 25 अगस्त की दोपहर कोर्ट का फैसला आने के बाद से ऐसे कई यात्री हैं जिनकी ट्रेन नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और हज़रत निज़ामुद्दीन पर अचानक रोककर रद्द दी गई है. 'आजतक' ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और कई परेशान यात्रियों से बातचीत की है.

Advertisement

पांच मुसाफिरों के साथ यशवंतपुर से दिल्ली पहुंचकर अटक गए धर्मेन्द्र ने बताया कि उन्हें जालंधर जाना था लेकिन जब वह संपर्क क्रांति से 2 बजे दिल्ली पहुंचे तो ट्रेन को रोक दिया गया और फिर ट्रेन ही रद्द कर दी गयी. वैष्णों देवी दर्शन के लिए जा रहे ग्वालियर के हरिसिंह ने बताया कि वह 25 अगस्त को शाम 5 बजे ग्वालियर से निकले थे लेकिन रात 12 बजे दिल्ली में ट्रेन रद्द हो गयी. हरिसिंह ने बताया कि उन्हें वैष्णो देवी माता के दर्शन के लिए जाना है लेकिन ट्रेन की कोई जानकारी नहीं मिल पाने से परेशानी हो रही है.

यात्रियों में कई ऐसे लोग थे जिन्हें पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भेजा गया लेकिन उनकी परेशानी यहां आकर भी ख़त्म नहीं हुई. एक अन्य यात्री रवि ने बताया कि शनिवार की सुबह दादरी में उनकी ट्रेन रद्द कर दी गयी थी और अब जम्मू जाने के लिए किसी भी ट्रेन की जानकारी नहीं मिल रही है. उधर, छुट्टी लेकर ज़रूरी काम से दिल्ली आए आज़म को अपनी जॉब के लिए पुणे लौटना है. लेकिन हरियाणा में हिंसा की वजह से पानीपत से आने वाली ट्रेन ही रद्द हो गयी है.   

Advertisement

अमृतसर जाने के लिए 25 अगस्त से प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार के साथ इंतजार कर रहे विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने सड़क रास्ते से जाने के लिए जानकरी ली है लेकिन हर रास्ता बंद कर दिया गया है. विक्रम ने हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 'सब सरकार की गलती है, जब इस तरह के फैसले आने वाले थे तो पुख्ता इंतजाम करने चाहिए थे, सरकार की गलती का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है'

अचानक ट्रेनें रद्द होने की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ते जा रही है. प्लेटफार्म पर लगे स्क्रिनबोर्ड पर हर परिवार टकटकी लगाकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए, दिल्ली से गुजरने वाली तमाम ट्रेनों पर नज़र बनाए हुए हैं. पूछताछ काउंटर पर लंबी कतार ने स्टाफ की मुसीबतें भी बढ़ा दी हैं. फिलहाल, परेशान यात्रियों की भीड़ हालात सामान्य होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है. आपको बता दें कि राम रहीम पर फैसला आने के बाद भड़की हिंसा के बाद 650 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई राज्यों में बसों की आवाजाही भी बाधित है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement