दक्षिण अफ्रीका में ट्रक से ट्रेन टकराई, 18 लोगों की मौत, 260 घायल

 ट्रेन के नजदीक आने के बाद भी ट्रक चालक ने कथित रूप से पटरी को पार किया जिससे उसकी ट्रेन से टक्कर हो गई.

Advertisement
बड़ी दुर्घटना बड़ी दुर्घटना

दिनेश अग्रहरि

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:09 AM IST

दक्षिण अफ्रीका में गुरुवार को एक रेल फाटक पर ट्रक से टक्कर होने के बाद एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गये जिससे कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और लगभग 260 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के नजदीक आने के बाद भी ट्रक चालक ने कथित रूप से पटरी को पार किया जिससे उसकी ट्रेन से टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद भयंकर आग लग गयी और बदहवास यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से निकलने की जद्दोजहद करते दिखे. बचावकर्मी मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य में जुट गये हैं.

Advertisement

 दक्षिण अफ्रीका के परिवहन मंत्री जो मासवांगनयी ने दुर्घटनास्थल पर पत्रकारों से कहा, ‘पुलिस मामले की जांच कर रही है. ट्रक चालक निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन यह कोशिश ढेरों जान के लिए महंगी साबित हुई. ट्रक ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया है, जहां हम यह जांचने के लिए ब्लड टेस्ट कर रहे हैं कि वह नशे में तो नहीं था या फिर समस्या क्या थी.'

दक्षिण अफ्रीका में लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन करने वाली शोशोलोजा मिल रेल कंपनी ने कहा कि सुबह करीब नौ बजे ट्रेन ट्रक से टकरा गई. वह पोर्ट एलिजाबेथ से जोहानिसबर्ग जा रही थी. यह हादसा जोहानिसबर्ग से करीब 200 किलोमीटर दूर हेन्नेमैन और क्रूनस्टैड शहरों के बीच हुआ. पटरी से उतरे हुए डिब्बों में एक पावर जेनरेटर है. इस डिब्बे में आग लग गई और वह तेजी से फैल गई.

Advertisement

रेल कंपनी के अनुसार ट्रेन में 429 लोग सवार थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement