दिल्ली: ट्रैफिक कांस्टेबल ने महिला को मारी ईंट, गिरफ्तारी के बाद हुआ बर्खास्त

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड पर ट्रैफिक पुलिस की बर्बरता का मामला सामना आया है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने चालान बनाने के लिए पहले तो एक महिला को रोका, लेकिन बाद में बहस होने पर गाली-गलौज की और फिर ईंट  मार दी.

Advertisement
घटना का वीडियो फुटेज घटना का वीडियो फुटेज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड पर ट्रैफिक पुलिस की बर्बरता का मामला सामना आया है. सोमवार को ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल ने चालान बनाने के लिए पहले तो एक महिला को रोका, लेकिन बाद में बहस होने पर गाली-गलौज की और फिर ईंट  मार दी. कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त भी कर दिया गया.

Advertisement

मामले में गृहमंत्री मंगलवार को संसद में बयान दे सकते हैं. गृहमंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. पीड़िता रमनजीत कौर ने आजतक को बताया कि वह अपने तीन बच्चों के साथ स्कूटी पर स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में ट्रैफिक कांस्टेबल सतीश चंद्रा ने उन्हें रोका और नियम तोड़ने की बात की. महिला के मुताबिक, दोनों के बीच बहस हो गई और इसके बाद आरोपी कांस्टेबल ने महिला के साथ गाली गलौज की.

महिला ने बताया कि कांस्टेबल ने उनकी स्कूटी तोड़ दी और ईंट से उस पर वार किया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ट्रैफिक कांस्टेबल की बर्बरता को साफ देखा जा सकता है.

स्पेशल ट्रैफिक कमिश्नर मुक्तेश चंद से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच करवाएंगे और दोषी पाए जाने पर कांस्टेबल के खि‍लाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, इसके ठीक बाद कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया. महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शि‍कायत दर्ज की गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement