कालिंदी कुंज ब्रिज पर एक बार फिर सफर शुरू हो गया है. तेइस जनवरी से चल रहा मरम्मत का काम रविवार को खत्म हो गया. इसके साथ ही डीएनडी पर टोल टैक्स में मिल रही राहत भी खत्म हो गयी है.
मरम्मत कार्य के चलते कालिंदी कुंज ब्रिज बंद होने से डीएनडी पर ट्रैफिक का लोड बढ़ गया था. इससे चालकों को हर रोज जाम से जूझना पड़ रहा था. लोगों को जाम से बचाने के लिये पिछले दिनों डीएनडी सुबह 9 से 10 बजे तक और शाम को 5 से सात बजे तक टोल फ्री कर दिया गया.
कालिंदी कुंज ब्रिज खुलने के साथ ही ये राहत खत्म हो गई.
aajtak.in