Kiosk से मिलेंगी LPG बुक करने से लेकर सब्स‍िडी पाने तक की सारी जानकारियां

अब आपको गैस सिलेंडर बुक करने या एलपीजी की सब्स‍िडी बैंक खाते में आने जैसी जानकारियों के लिए ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी. सरकार सार्वजनिक जगहों पर ऐसी मशीनें (Kiosks) लगाने जा रही है, जिससे कोई भी शख्स आसानी से जानकारी हासिल कर सकता है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

अब आपको गैस सिलेंडर बुक करने या एलपीजी की सब्स‍िडी बैंक खाते में आने जैसी जानकारियों के लिए ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी. सरकार सार्वजनिक जगहों पर ऐसी मशीनें (Kiosks) लगाने जा रही है, जिससे कोई भी शख्स आसानी से जानकारी हासिल कर सकता है.

पेट्रोलियम मंत्रालय एक साल के भीतर देश के कई बड़े नगरों में 'माई एलपीजी' Kiosk लगाने जा रही है, जिससे गैस बुकिंग स्टेटस से लेकर सब्स‍िडी तक की जानकारी कुछ ही पलों में मिल जाएगी.

Advertisement

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'एक साल के भीतर कई जगहों पर इस तरह की मशीनें लगाए जाने की योजना है. दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर 10 टच स्क्रीन Kiosk लगाकर इसकी शुरुआत की जाएगी.'

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि 'माई एलपीजी' पोर्टल 1 फरवरी से हिंदी और 10 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में आ जाएगी. पोर्टल उड़‍िया, तमिल, गुजराती जैसी भाषाओं में भी होगा. उन्होंने बताया कि गैस एजेंसियों से कहा गया है कि संसद का बजट सत्र शुरु होने से पहले तक कम से कम 75 फीसदी उपभोक्ताओं का नंबर बैंक खाते या 'आधार' से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर लें.

बहरहाल, अगर पेट्रोलियम मंत्रालय की नई पहल कामयाब रहती है, तो रसोई गैस की डिलेवरी से लेकर सब्स‍िडी के पैसे मिलने तक आम आदमी को ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं रहेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement