Toyota Lexus की लग्जरी कारें अब भारत में दिखेंगी

लग्जरी कारों के शौकिनों के लिए टोयोटा की भारत में ये है खास पेशकश.

Advertisement
Lexus Cars Lexus Cars

साकेत सिंह बघेल / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

जापान की व्हीकल कंपनी Toyota ने तीन मॉडलों के साथ अपना लग्जरी ब्रांड Lexus भारतीय बाजार में उतारा है. दिल्ली शोरूम में इन मॉडलों की कीमत 1.09 करोड़ रपये तक है.

Toyota ने लेक्सस ब्रांड के तहत जो मॉडल उतारे हैं उनमें RX450h hybrid मॉडल की कीमत 1.07 करोड़ रुपये, RX F Sport हाइब्रिड की कीमत 1.09 करोड़ रुपये और ES 300h हाइब्रिड सिडान की कीमत 55.27 लाख रुपये है.

Advertisement

ये है ब्लूटूथ, म्यूजिक प्लेयर और GPS से लैस स्मार्ट हेलमेट  

कंपनी ने इसके साथ ही टॉप एंड SUV LX450d को भी पेश किया है लेकिन इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है. इसके अलावा फिफ्थ जेनेरेशन की Lexus LS भी पेश किया है. ये मॉडल बिक्री के लिए अगले साल से उपलब्ध होंगे. लेक्सस को भारतीय बाजार में लग्जरी ग्राहकों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर उतारा गया है.विशेष रूप से उन Toyota ग्राहकों के लिए जो अपग्रेड करना चाहते हैं.

लेक्सस इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट योशिहिरो सावा ने पीटीआई भाषा से कहा, टोयोटा द्वारा निर्मित Camry हाइब्रिड पहले से भारत में है. कई ग्राहक अपग्रेड करना चाहते हैं. ऐसे में यह लेक्सस के भारतीय बाजार में प्रवेश का सही समय है जिससे ग्राहक अन्य ब्रांडों की ओर न जाएं. उन्होंने कहा कि भारत के लग्जरी ग्राहक बढ़ रहे हैं. हमारी भविष्य की रणनीति इस मौके का लाभ उठाने की है. कंपनी इन उत्पादों की बिक्री चार डीलरशिप-दिल्ली, गुड़गांव, मुंबई और बंगलुरू से करेगी.

Advertisement

5000 रुपये में TATA Tigor की प्री-बुकिंग शुरू

Lexus ES 300h हाइब्रिड सिडान
इस कार में 2.5L पेट्रोल/हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 156 hp और 211 Nm (केवल इंजन) जेनेरट करेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक ये ओवरऑल 200hp का पॉवर देगा. इसमें फ्रंट व्हील ड्राइव इंजन होगा.

SUV LX 450 d
इस कार में 5.7L लीटर वाला V8 डीजल इंजन दिया गया है जो 383 hp का पावर और 403 Lb-ft टॉर्क देने में सक्षम होगा. ये Lexus द्वारा पेश की गई एकमात्र डीजल वाली SUV है.

RX 450 h
इस व्हीकल में आपको V6, एल्युमिनियम पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा. ये 259 hp की पॉवर और 334.0 Nm का टॉर्क (इलेक्ट्रिक मोटर के अलावा) पैदा करती है. इलेक्ट्रिक मोटर मैक्जिमम 165 hp का पॉवर पैदा कर सकती है. इस लग्जरी कार में ऑटो On/Off हेडलैंप्स और रेन सेंसिंग जैसे फीचर देखने को मिलेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement