टॉपर्स घोटाला: बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष के दामाद की तलाश में SIT

बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद का दामाद विवेक रंजन दानापुर के रेल डिवीजन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. ससुर के काले कारनामों के कारण एसआईटी की जांच उस तक भी पहुंच गई है.

Advertisement
कल्याण सिंह के साथ बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष का दामाद विवेक रंजन कल्याण सिंह के साथ बिहार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष का दामाद विवेक रंजन

अंजलि कर्मकार / सुजीत झा

  • पटना,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

बिहार में इंटर टॉपर घोटाले के मामले में बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के काले कारनामे की गाज उनके पूरे कुनवे के साथ-साथ रिश्तेदारों पर भी गिर रही है. लालकेश्वर के अनैतिक तरीके से पैसे कमाने की लत का नतीजा ये है कि उनकी पत्नी ऊषा सिन्हा भी जेल की हवा खा रही हैं. वहीं, उनके दामाद पर भी एसआईटी की तलवार लटक रही है.

Advertisement

रेलवे में इंजीनियर है लालकेश्वर का दामाद
लालकेश्वर प्रसाद का दामाद विवेक रंजन दानापुर के रेल डिवीजन में इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. ससुर के काले कारनामों के कारण एसआईटी की जांच उस तक भी पहुंच गई है. ऐसे में वह पत्नी और बेटी को छोड़ अंडरग्राउंड हो गया है. उसने अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर रखा है. एसआईटी को विवेक के यूपी में कहीं छिपे होने की जानकारी मिली है. बता दें, विवेक रंजन के पिता मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरुण कुमार भी विश्वविद्यालय में अनियमितता के कारण जेल की हवा खा चुके हैं.

रेलवे कर सकती है कार्रवाई
विवेक रंजन का इंटर टॉपर घोटाले में नाम आने पर रेलवे ने इसे गंभीरता से लिया है. रेलवे से छुट्टी लेकर फरार होने पर रेलवे उनके खिलाफ निलंबन या सेवा से बर्खास्त करने तक की कार्रवाई कर सकता है. इधर, एसआईटी का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से बिहार बोर्ड के गोपनीय दस्तावेज की छपाई में हुए घोटाले से पर्दा उठ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement