राजनीति के दिग्गजों ने दी केजरीवाल को बधाई

दिल्ली में इतिहास बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. राजनीती के बड़े बड़े धुरंधरों ने भी केजरीवाल के इस ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी है. कोई ट्विटर के जरिए बधाई दे रहा है तो कोई फोन पर. इस जीत के बाद बड़े बड़े राजनेता भी केजरीवाल के मुरीद हो गए हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • ,
  • 10 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

दिल्ली में इतिहास बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. राजनीती के बड़े बड़े धुरंधरों ने भी केजरीवाल के इस ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें बधाई दी है. कोई ट्विटर के जरिए बधाई दे रहा है तो कोई फोन पर. इस जीत के बाद बड़े बड़े राजनेता भी केजरीवाल के मुरीद हो गए हैं.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल को सबसे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर के बधाई दी. मोदी ने केजरीवाल को चाय पर आमंत्रित भी किया. मोदी ने केजरीवाल से कहा कि अब दिल्ली के विकास के लिए काम करना है. केजरीवाल ने भी मोदी के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केजरीवाल को दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी. हालांकि कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है.

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी अरविंद केजरीवाल को ट्विटर के जरिए बधाई दी. लालू ने ये विश्वास जताया कि बिहार की जनता भी बीजेपी को ऐसे ही सबक सिखाएगी. लालू ने फोन पर भी केजरीवाल से बात की.

नीतीश कुमार भी अरविंद केजरीवाल की जीत से गदगद दिखे. नीतीश ने भी केजरीवाल को जीत के लिए बधाई दी.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्विटर के जरिए AAP को मुबारकबाद दी और दिल्ली की नई सरकार का अभिनंदन किया.

केजरीवाल को बधाई देने वालों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी रहीं. ममता बनर्जी ने आम आदमी पार्टी की इस जीत को भारत के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में एक निर्णायक मोड़ और उन लोगों के लिए भारी पराजय बताया जो प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त हैं.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने भी फोन कर के अरविंद को जीत की बधाई दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement