9 अगस्त 2016: दिनभर की सभी बड़ी खबरें

आज देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ खास? 16 साल बाद मणिपुर की आयरन लेडी ने तोड़ा अनशन, तो आजाद की धरती से पीएम मोदी ने उठाया कश्मीर का मुद्दा, ऐसे ही बड़ी खबरों पर डालें एक नजर, पढ़ें 9 अगस्त 2016 की सभी बड़ी खबरें.

Advertisement
इरोम शर्मिला इरोम शर्मिला

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

11:33 PM अतानु दास ने ब्राजील के एड्रियान आंद्रेस को हराया

11:16 PM जोधपुर: तेज बारिश के चलते सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश
जोधपुर में तेज बारिश के चलते जिला कलेक्टर विष्णु चरण मलिक ने सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया है.

10:31 PM मणिपुर: इरोम शर्मिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया

 

10:28 PM मुंबई पुलिस ने किडनी रैकेट में हीरानंदानी हॉस्पिटल के 5 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया

Advertisement

 

10:14 PM महाराष्ट्र सिंचाई घोटाला: चार्जशीट में अजित पवार का नाम
छगन भुजबल के बाद एनसीपी के एक और बड़े नेता मुश्किल में, पूर्व डिप्टी सीएम अजित पवार का चार्जशीट में नाम.

09:33 PM रतलाम: जावरा के पास लुहारी गांव में फूड पॉइजनिंग के कारण 300 लोग बीमार

09:18 PM ओलंपिक: तीरंदाजी में अतानु दास प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
अतानु दास ने राउंड 32 में क्यूबा के तीरंदाज को 6-4 से हराया.

09:07 PM रियो: अतानु व्यक्तिगत रिकर्व एलिमिनेशन दौर के अंतिम 16 में पहुंचे
अतानु ने नेपाल के जीतबहादुर मुक्तान आसानी से हराया. तानु ने यह मैच 29-26, 29-24 और 30-26 से जीता. अतानु की ओवरआल स्कोरलाइन 88-76 रही.

09:06 PM रियो ओलंपिक: हिना सिद्धू 25 मीटर पिस्टल फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर पाईं

08:59 PM रियो ओलंपिक हॉकी: भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया
ग्रुप बी के मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया. दो जीत के साथ भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है.

Advertisement

08:48 PM आंध्र: ईस्ट गोदावरी में 3 दलितों पर हमला, 7 लोगों पर आरोप
आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी में 3 दलितों पर हमला हुआ और सात लोगों पर हमले का आरोप है.

08:42 PM रियो ओलंपिक हॉकी: अर्जेंटीना ने भारत पर पेनल्टी कॉर्नर से दागा गोल
पेनल्टी कॉर्नर से अर्जेंटीना ने भारत के खिलाफ एक गोल किया. चौथे क्वार्टर में स्कोर 2-1.

08:36 PM रियो ओलंपिक हॉकी: तीसरे क्वार्टर फाइनल में भारत 2-0 से आगे

08:28 PM सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी टूटी, लिया अलग होने का फैसला
लगातार खराब प्रदर्शन के चलते आखिरकार सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने अपनी जोड़ी तोड़ने का फैसला ले लिया है.

08:20 PM रियो ओलंपिक हॉकी: भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ दागा दूसरा गोल
अर्जेंटीना के खिलाफ मुकाबले में भारत 2-0 से आगे चल रहा है.

08:15 PM गोरक्षा के नाम पर अत्याचार को बर्दाश्त ना करें राज्य: गृह मंत्रालय

 

08:07 PM रियो ओलंपिक हॉकी: दूसरे क्वार्टर में भी भारत 1-0 से आगे
भारतीय पुरुष हॉकी टीम दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना से 1-0 से आगे चल रही है.

07:50 PM रियो ओलंपिक हॉकी: पहले क्वार्टर में भारत 1-0 से आगे
भारतीय पुरुष हॉकी टीम पहले क्वार्टर में अर्जेंटीना से 1-0 से आगे चल रही है.

Advertisement

07:48 PM रियो ओलंपिक हॉकी: भारत ने अर्जेंटीना के खिलाफ पहला गोल दागा
रियो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का आज अजेंटीना से मुकाबला चल रहा है.

07:45 PM राज्य सभा कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

 

07:09 PM बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा, सरकार ने 1.5 फीसदी तक बढ़ाया टैक्स
बिहार सरकार ने डीजल पर 1 फीसदी और पेट्रोल पर 1.5 फीसदी टैक्स बढ़ाया

07:05 PM तीसरा टेस्ट: भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

06:47 PM हरियाणाः गोहाना में दो दलित छात्राओं के साथ गैंगरेप, मामला दर्ज
हरियाणाः गोहाना में दो दलित छात्राओं के साथ गैंगरेप, मामला दर्ज. पुलिस ने छानबीन तेज की.

06:43 PM सीएम अखिलेश ने मानी बुलंदशहर गैंगरेप केस में पुलिस की लापरवाही
सीएम अखिलेश यादव ने बुलंदशहर गैंगरेप केस में पुलिस की लापरवाही मानी. दिल्ली में यूपी के प्रमुख सचिव दीपक सिंघल ने ये बातं कही.

06:32 PM गुजरातः आर्थिक आधार के आरक्षण पर HC के फैसले को SC में चुनौती
गुजरात सरकार ने आर्थिक आधार के आरक्षण पर HC के फैसले को SC में चुनौती दी है.

06:16 PM रियो ओलंपिकः 25मी. पिस्टल शूटिंग में हीना सिद्धू का 15वां स्थान
रियो ओलंपिकः 25मी. पिस्टल शूटिंग में हीना सिद्धू का 15वां स्थान. कुल स्कोर 286.

06:06 PM अरुणाचलः कलिखो पुल की मौत की न्यायिक जांच के आदेश
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम कलिखो पुल की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए.

Advertisement

05:57 PM लोन डिफॉल्ट केस में मतंग सिंह सहित 11 के खिलाफ CBI की चार्जशीट
लोन डिफॉल्ट केस में मतंग सिंह सहित 11 के खिलाफ CBI की चार्जशीट पेश,

05:53 PM रियो ओलंपिकः रोइंग में भारत की उम्मीद दत्तू भोकानल बाहर
रियो ओलंपिकः रोइंग में भारत की उम्मीद दत्तू भोकानल बाहर.

05:35 PM बुलंदशहर गैंगरेपः आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
बुलंदशहर गैंगरेप मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों  आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

05:33 PM लोकसभा में दलित मुद्दे पर गुरुवार को होगी बहस
लोकसभा में दलित मुद्दे पर गुरुवार को होगी बहस.

05:30 PM दिल्ली HC के फैसले के बाद LG से मिले मनीष सिसोदिया
दिल्ली HC के फैसले के बाद उपराज्यपाल नजीब जंग से मिले उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.

05:05 PM कानपुर: IIT छात्र की मौत पर हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ FIR दर्ज
कानपुर IIT छात्र की मौत पर हॉस्पिटल प्रशासन के खिलाफ छात्र के गलत इलाज की FIR दर्ज कर ली गई है.

04:46 PM CM वीरभद्र मनी लॉन्ड्रिंग केस: LIC एजेंट की न्यायिक हिरासत 22 अगस्त तक बढ़ी

 

04:40 PM मैं मणिपुर की मुख्यमंत्री बनना चाहती हूं: इरोम शर्मिला
इरोम शर्मिला ने मणिपुर की सीएम बनने की इच्छा जताई है.

04:37 PM मुझे शक्ति चाहिए, यहां की राजनीति बहुत गंदी है: इरोम शर्मिला

Advertisement

04:35 PM मैं अहिंसा का रास्‍ता अपनाऊंगी: इरोम शर्मिला
इरोम शर्मिला ने कहा कि अहिंसा के रास्ते उनका संघर्ष जारी रहेगा.

04:34 PM मैंने अपना संघर्ष खत्‍म नहीं किया: इरोम शर्मिला

04:31 PM मैं अपनी रणनीति में बदलाव कर रही हूं: इरोम शर्मिला
16 साल से अनशन पर बैठी इरोम शर्मिला ने अनशन खत्म करने के बाद कहा कि वे अपनी रणनीति में बदलाव कर रही हैं.

04:12 PM सीमा पार आतंक के मुद्दे पर एस जयशंकर ने पाक उच्चायुक्त को तलब किया
सीमा पार आतंक के मुद्दे पर एस जयशंकर ने पाक उच्चायुक्त को तलब किया.

04:16 PM गयाः बाराचट्टी में ट्रक से कुचलकर तीन छात्रों की मौत
गयाः बाराचट्टी में ट्रक से कुचलकर तीन छात्रों की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य छात्र घायल हो गए.

04:12 PM मैं राजनीति ज्वाइन कर मणिपुर की आइरन लेडी बनूंगी- ईरोम
मैं राजनीति ज्वाइन कर मणिपुर की आइरन लेडी बनूंगी- ईरोम शर्मिला.

04:07 PM ईरोम शर्मिला ने किया उपवास खत्म करने का ऐलान
ईरोम शर्मिला ने किया उपवास खत्म करने का ऐलान. 16 साल से आफ्सपा हटाने की मांग के साथ कर रही थीं उपवास.

03:49 PM सेंसेक्स 97.41 अंक गिरकर 28,085.16 पर बंद, निफ्टी में भी गिरावट दर्ज

 

03:38 PM अरुणाचल प्रदेश: तीन दिनों तक रहेगा राजकीय शोक

Advertisement

 

03:29 PM MHA से बातचीत के बाद जाकिर नाइक के ख‍िलाफ कार्रवाई पर फैसला करेंगे: CM फड़नवीस

 

03:21 PM पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने रैली के दौरान 'सीपीएम त्रिपुरा छोड़ो' नारा लगाया

 

03:04 PM कश्मीर के लोग शांति चाहते हैं: पीएम मोदी

 

03:01 PM जिन बालकों के हाथ में किताबें होनी चाहिए, उनके हाथ में पत्थर हैं: पीएम मोदी

 

03:59 PM जो आजादी सभी भारतीयों को मिली वह हर कश्मीरी के लिए भी है: पीएम मोदी

 

02:57 PM कुछ लोग कश्मीर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे हैं: पीएम मोदी

 

02:55 PM आजादी के 70 साल बाद भी देश के कई गांव में बिजली नहीं है: पीएम मोदी

 

02:52 PM NEET के दूसरे चरण की परीक्षा रद्द करने से SC ने किया इनकार
NEET के दूसरे चरण की परीक्षा को रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार किया. परीक्षा लीक होने के थे आरोप.

 

02:50 PM देश के लिए कुछ न कुछ करने की जिम्मेवारी लें: पीएम मोदी

02:48 PM चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि को नमन करता हूं: पीएम मोदी

 

02:46 PM आज के दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को ललकारा था: PM
मध्य प्रदेश के भाभरा में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- आज के दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को ललकारा था.

Advertisement

02:42 PM अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ मार्केट में आत्मघाती हमला, 1 की मौत

 

02:40 PM मुंबई पुलिस ने जाकिर नाईक के सहयोगी सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया
मुंबई पुलिस ने जाकिर नाईक की संस्था IRF के कर्मचारी सहित सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया.

02:27 PM पंजाब में RSS कार्यकर्ता पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण: राजनाथ सिंह

 

02:22 PM दिल्ली: मिंटो रोड पर बनेगा बीजेपी का नया ऑफिस, पीएम मोदी और शाह करेंगे भूमि पूजन

02:10 PM दिल्ली: करावल नगर इलाके में मकान की छत गिरी, 5 घायल

02:06 PM हिंगौनिया गौशाला में मरी गायों पर केंद्र ने राजस्थान सरकार से रिपोर्ट मांगी

02:00 PM 11 अगस्त को हो सकती है बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा
बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष का नाम 11 अगस्त को हो सकता है घोषित. महेश गिरि और मनोज तिवारी रेस में सबसे आगे.

01:56 PM मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी

01:54 PM इरोम शर्मिला 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा

 

01:40 PM मध्य प्रदेश: अलीराजपुर जिले में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

 

01:34 PM राजस्थान: बाड़मेर जिले में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 5 मासूमों की मौत
राजस्थान के बाड़मेर जिले के खोखसर कंकोलगढ़ गांव में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 5 मासूमों की मौत. मौके पर भारी भीड़ जमा हुई.

01:24 PM फैजाबाद सड़क दुर्घटना: एक सब-इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसवाले निलंबित
फैजाबाद सड़क दुर्घटना: एक सब-इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसवाले निलंबित. दुर्घटना में एक ही परिवार के सात लोग मारे गए थे.

01:21 PM प्रोग्रेस रिपोर्ट न भेजने पर पीएम मोदी ने सांसदों को लगाई फटकार
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में अपने संसदीय क्षेत्र की प्रोग्रेस रिपोर्ट ने भेजने पर पीएम मोदी ने सांसदों को लगाई फटकार.

01:19 PM ईटानगर: सीएम आवास के बाहर जुटे कलिखो पुल के समर्थक

01:13 PM कलिखो पुल की मौत से भड़के समर्थकों ने डिप्टी सीएम के घर के बाहर तोड़फोड़ की
कलिखो पुल की मौत से भड़के समर्थकों ने डिप्टी सीएम के घर के बाहर तोड़फोड़ की. कई अन्य मंत्रियों के घर के बाहर भी पत्थरबाजी की गई.

01:06 PM कलिखो पुल की मौत पर राजनाथ सिंह ने अरुणाचल के CM पेमा खांडू से बात की

 

12:57 PM बुलंदशहर गैंगरेप: मेरठ IG ने पीड़ित परिवार के सदस्य की पहचान सार्वजनिक की

12:55 PM ईटानगर: कलिखो पुल के समर्थकों ने सड़क पर की आगजनी

 

12:47 PM मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने हिमाचल प्रदेश के CM वीरभद्र सिंह की पत्नी से पूछताछ की

12:42 PM इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच ने SP विधायक राम सिंह की सदस्यता रद्द की
इलाहाबाद HC की लखनऊ बेंच ने SP विधायक राम सिंह की सदस्यता रद्द की. प्रतापगढ़ से एमएलए थे राम सिंह.

12:37 PM नितिन गडकरी ने लोकसभा में मोटर विह्कल अमेंडमेंट बिल पेश किया

12:35 PM कलिखो पुल की मौत अस्थिरता पैदा करने वालों के लिए सबक: अभिषेक मनु सिंघवी
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कलिखो पुल की मौत उन सभी के लिए सबक है जो अस्थिरता पैदा करना चाहते थे.

12:32 PM कलिखो पुल के घर से नहीं मिला सुसाइड नोट, डिप्रेशन हो सकती है मौत की वजह

 

12:29 PM बुलंदशहर गैंगरेप: पीड़ितों ने आरोपियों की पहचान की

12:25 PM बुलंदशहर गैंगरेप केस में एक आरोपी अब भी फरारः IG
बुलंदशहर गैंगरेप केस में एक आरोपी अब भी फरारः IG सुजीत पांडेय

12:23 PM बुलंदशहर गैंगरेप केस में मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तारः IG
बुलंदशहर गैंगरेप केस में मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तारः IG सुजीत पांडेय.

12:20 PM संसद में कश्मीर मुद्दे पर मंगलवार को होगी चर्चा
संसद में कश्मीर मुद्दे पर मंगलवार को होगी चर्चा.

12:18 PM कलिखो पुल की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक
कलिखो पुल की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अरुणाचल की जनता उन्हें हमेशा याद रखेगी.

12:15 PM मनी लॉन्ड्रिंगः हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी से ED की पूछताछ
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह से ED की पूछताछ शुरू.

12:08 PM शोभा डे पर सुनीता गोडारा का पलटवार, कहा ओलंपिक तक पहुंचना ही मुश्किल

 

11:56 AM कश्मीर मुद्दे पर बुधवार सुबह 11 बजे संसद में चर्चा को तैयार हैं: राजनाथ सिंह

 

11:53 AM कलिखो पुल की मौत से सदमे में हूं: राहुल गांधी

 

11:52 AM कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कलिखो पुल की मौत पर शोक व्यक्त किया

 

11:50 AM दिल्ली पुलिस साफ बताए कन्हैया की जमानत रद्द हो या नहीं: HC
हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा साफ बताएं कन्हैया की जमानत रद्द हो या नहीं. दोपहर 2.30 बजे होगी फिर सुनवाई.

11:44 AM भूख हड़ताल खत्म करने इरोम शर्मिला इम्फाल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंची

 

11:40 AM कलिखो पुल की मौत की खबर चौंकाने वाली: जितेंद्र सिंह
डेवलेपमेंट ऑफ नॉर्थ ईस्ट रीजन मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने कहा कि अरुणाचल के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल की मौत की खबर चौंकाने वाली.

11:31 AM दिल्ली: मेट्रो के तीसरे फेज का ट्रायल बुधवार से शुरू होगा
दिल्ली गेट-कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो के थर्ड फेज का ट्रायल बुधवार से शुरू होगा.

11:20 AM रघुराम राजन ने दरों को बरकरार रखा, मुद्रास्फीति की चेतावनी
रघुराम राजन ने दरों को बरकरार रखा, मुद्रास्फीति की आशंका.

11:18 AM 2016-17 के लिए विकास दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमानः RBI
2016-17 के लिए विकास दर 7.6 फीसदी रहने का अनुमानः RBI

11:15 AM GST पर अमल कारोबार और निवेश को बढ़ाएगा: RBI
GST पर अमल कारोबार और निवेश को बढ़ाएगा: RBI.

11:13 AM RBI ने NDTL पर 4 फीसदी CRR को बरकरार रखा
RBI ने सूचीकृत बैंकों के लिए NDTL पर 4 फीसदी CRR को बरकरार रखा.

11:10 AM जोधपुरः हाई कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका ठुकराई
जोधपुरः हाई कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका ठुकराई. नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में जेल में हैं आसाराम.

11:04 AM मणिपुरः इंफाल जिला अदालत पहुंचीं इरोम शर्मिला
मणिपुरः इंफाल जिला अदालत पहुंचीं इरोम शर्मिला.

10:57 AM दलित उत्पीड़न के खिलाफ संसद परिसर में कांग्रेस सदस्यों का प्रदर्शन शुरू
दलित उत्पीड़न के खिलाफ संसद परिसर में कांग्रेस सदस्यों का प्रदर्शन शुरू.

10:53 AM इंफाल : उपवास तोड़ने से पहले कोर्ट के लिए रवाना हुईं इरोम
इंफाल (मणिपुर): उपवास तोड़ने से पहले कोर्ट के लिए रवाना हुईं इरोम शर्मिला. 16 साल से AFSPA के विरोध में कर रही थीं उपवास.

10:43 AM अरुणाचल के पूर्व सीएम कलिखो पुल ने की खुदकुशी, शव मिला
अरुणाचल के पूर्व सीएम कलिखो पुल ने की खुदकुशी, पंखे से लटका उनका शव मिला.

10:21 AM राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर में तनाव का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस

 

10:19 AM दिल्ली: नरेला में 75 साल की बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या

10:03 AM हरियाणा सरकार ने फर्जी गौ रक्षकों के खिलाफ मुहिम शुरू की
पीएम मोदी के फर्जी गौ रक्षकों पर दिये बयान के बाद हरियाणा सरकार ने भी ऐसे गौ रक्षकों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है. हरियाणा के हर जिले में हरियाणा पुलिस की 15 मेंबर टीम बनाई गई है जो ऐसे फर्जी गौ रक्षकों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

09:53 AM जम्मू-कश्मीर में 32वें दिन भी कर्फ्यू जारी

 

09:47 AM दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में पहुंचे

 

09:43 AM दलित मुद्दे पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया

 

09:40 AM समाजवादी पार्टी नेता मनीष गिरि का लखनऊ में मर्डर

 

09:21 AM श्रीलंकाई नेवी ने 4 भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया

 

09:18 AM तेलंगाना CID ने EAMCET-2 पेपर लीक मामले में दो और को गिरफ्तार किया

 

09:10 AM राज्यसभा में रणनीति तय करने को लेकर आज 10.15 बजे कांग्रेस की बैठक

 

08:57 AM बिहार: 10 SHO की बर्खास्तगी के बाद पुलिसकर्मियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी
बिहार में 10 SHO की बर्खास्तगी के बाद पुलिसकर्मियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी.

08:48 AM इलाहाबाद: संगम का जलस्तर बढ़ने से सड़कों पर पानी आया

 

08:19 AM 16 साल के बाद आज इरोम शर्मिला अपनी भूख हड़ताल खत्म करेंगी

 

07:58 AM आज से शुरू होगी 'तिरंगा' और 'जरा याद करो कुर्बानी' यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त को कार्यक्रम '70 साल आजादी-जरा याद करो कुर्बानी' की शुरुआत करेंगे. आजादी की 70वीं सालगिरह पर शहीदों को किया जाएगा सलाम.

07:48 AM पिच को बढ़िया पढ़ते हैं अनिल भाई: विराट कोहली

 

07:06 AM मणिपुर: सोलह साल का अनशन आज तोड़ेंगी इरोम शर्मीला
कानून 'अफस्पा' को खत्म कराने के मकसद से इरोम का संघर्ष 2 नवंबर 2000 से शुरू हुआ.

06:32 AM यूपी: फैजाबाद से गोरखपुर जा रहे ट्रक ने 7 को कुचला

06:20 AM सिर्फ सत्ता के लिए गठबंधन में हैं BJP-PDP: दिग्विजय सिंह

 

04:55 AM पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश एक दिन के दौरे पर जाएंगे
आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा से पार्टी के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम ‘70 साल आजादी- जरा याद करो कुर्बानी’ की शुरूआत करेंगे.

03:59 AM रियो ओलंपिक: ग्रेट ब्रिटेन महिला हॉकी टीम ने भारत को 3-0 से हराया

03:41 AM राजस्थान: पाली में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात

03:05 AM रियो ओलंपिक: ग्रेट ब्रिटेन महिला हॉकी टीम का भारत के खिलाफ दूसरा गोल

02:38 AM रियो: भारतीय महिला हॉकी टीम का ग्रेट ब्रिटेन से मुकाबला शुरू

01:45 AM आज अपनी मंगेतर रचना शर्मा से शादी रचाएंगे केंद्रीय बाबुल सुप्रियो

01:01 AM आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक, मानसून सत्र की आखिरी बैठक

12:21 AM पाकिस्तानी आतंकी संगठन जमात-उल-अहरार ने ली क्वेटा हमले की जिम्मेदारी
हमले में 93 लोगों की मौत हो गई थी.

12:05 AM रघुराम राजन आज आरबीआई RBI के लिए अपनी अंतिम मौद्रिक नीति समीक्षा करेंगे

12:00 AM ब्राजील पुलिस ने नामीबिया बॉक्सर जोनास जूनियस को गिरफ्तार किया
जोनास पर नौकरानी के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement