त्योहारों का मौसम आ रहा है और आप शॉपिंग करने की भी सोच रहे होंगे. अगर इस खास मौसम में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15 हजार रुपये तक है, तो यहां हम आपको टॉप 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट बता रहे हैं.
29 सितंबर से ढेरों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स सेल की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में यहां दी गईं कीमतों की तुलना में ये फोन्स और भी सस्ते हो जाएंगे. फिलहाल यहां हमने मौजूदा कीमतों का जिक्र किया है.
Realme 5 Pro
रियलमी के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (48MP+8MP+2MP+2MP), 16MP सेल्फी कैमरा, 6.3-इंच FHD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन, 4045mAh बैटरी और एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6.0 सिस्टम मिलता है.
Mi A3
Xiaomi के इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 6.08-इंच HD+ (720x1560 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा (48MP+8MP+2MP), 32MP सेल्फी कैमरा, 4,030mAh की बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्रॉयड 9 पाई मिलता है.
Motorola One Action
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. इसमें ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 9609 प्रोसेसर, 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2520 पिक्सल) IPS सिनेमाविजन डिस्प्ले, Mali G72 MP3 GPU, ट्रिपल कैमरा सेटअप (16MP+12MP+5MP), 12MP सेल्फी कैमरा, 3,500mAh बैटरी और एंड्रॉयड 9 पाई मिलता है.
Realme 3 Pro
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है. इमसें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, Adreno 616 GPU, डुअल रियर कैमरा (16MP+5MP), 25MP सेल्फी कैमरा, 4045mAh बैटरी, 6.30-इंच FHD+ ड्यूड्रॉप स्क्रीन और एंड्रॉयड पाई बेस्ड ColorOS 6.0 मिलता है.
Redmi Note 7 Pro
इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6.3-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा (48MP+5MP), 13MP सेल्फी कैमरा, 4,000mAh बैटरी और एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 मिलता है.
साकेत सिंह बघेल