होटल में तोड़फोड़ करने पर टॉम हैंक्स के बेटे की पुलिस को तलाश

जाने माने हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स के बेटे चेस्टर उर्फ चेट की ब्रिटिश पुलिस को एक होटल के कमरे में तोड़फोड़ करने के आरोप में तलाश है.

Advertisement
Tom Hanks with his son Chester Tom Hanks with his son Chester

aajtak.in

  • लंदन,
  • 08 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

जाने माने हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स के बेटे चेस्टर उर्फ चेट की ब्रिटिश पुलिस को एक होटल के कमरे में तोड़फोड़ करने के आरोप में तलाश है.

एक वेबसाइट के मुताबिक, लंदन के बाहर गैटविक हवाईअड्डे पर स्थित चार सितारा होटल में तीन महिलाओं ने 24 साल के रैपर चेस्टर के साथ समय बिताने से इंकार कर दिया. इससे बौखलाकर उन्होंने होटल के एक कमरे में तोड़फोड़ कर 1,200 पाउंड की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

Advertisement

एक सूत्र के अनुसार, टॉम हैंक्स के बेटे चेस्टर क्लब में समय बिताने के बाद एक ब्रिटिश एक्ट्रेस और तीन महिलाओं के साथ वापस होटल गए. वह कार पार्किंग करने के दौरान ही उदास थे. बाद में अपने कमरे में गए और हंगामा करने लगे.

सूत्र ने कहा, 'चेस्टर ने उन महिलाओं से पूछा कि क्या वे उनके साथ रात गुजारेंगी, लेकिन महिलाएं इसके लिए तैयार नहीं थी. इसलिए चेस्टर ने चिल्लाना और हंगामा करना शुरू कर दिया.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement