शनिवार सुबह होगी सायना नेहवाल के घुटने की सर्जरी

रियो ओलंपिक के दूसरे राउंड से बाहर होने के बाद सायना नेहवाल के घुटने की सर्जरी शनिवार सुबह होगी. 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सायना ने शहर के अस्पताल में सर्जरी के समय की घोषणा की और अपने सर्जरी के 'प्रेस्क्रीप्शन पेज' की फोटो भी ट्वीट की है.

Advertisement
सायना नेहवाल, बैडमिंटन खिलाड़ी, भारत सायना नेहवाल, बैडमिंटन खिलाड़ी, भारत

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

रियो ओलंपिक के दूसरे राउंड से बाहर होने के बाद सायना नेहवाल के घुटने की सर्जरी शनिवार सुबह होगी. 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सायना ने शहर के अस्पताल में सर्जरी के समय की घोषणा की और अपने सर्जरी के 'प्रेस्क्रीप्शन पेज' की फोटो भी ट्वीट की है.

सायना के घुटने की होगी सर्जरी
सायना ने ट्वीट किया, 'शनिवार सुबह छह बजे सर्जरी होगी, दोस्तो प्लीज मेरे लिए प्रार्थाना कीजिए.' रियो ओलंपिक में सायना को दूसरे राउंड में युक्रेन की मारीजा उलीटीना से सीधे गेम में हार मिली थी. बाद में उसने खुलासा किया था कि उनके घुटने में सूजन थी. उस मुकाबले में दर्द का इंजेक्शन लेने के बावजूद उनका दर्द कम नहीं हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement