तृणमूल कांग्रेस बनी देश की सातवीं राष्ट्रीय पार्टी

पश्चिम बंगाल, असम, बिहार और झारखण्ड सहित चार राज्यों में राज्य पार्टी का दर्जा होने से तृणमूल कांग्रेस को ये गौरव मिला है. चुनाव आयोग ने हाल ही में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य पार्टियों के लिए नियम, शर्तों और अर्हता में संशोधन किया. जिसकी वजह से टीएमसी को ये फायदा मिला.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

देश में एक ओर बसपा से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिनने का खतरा मंडरा रहा है वहीं तृणमूल कांग्रेस देश की ताजातरीन राष्ट्रीय पार्टी बनी है. पश्चिम बंगाल में राजकाज संभाल रही टीएमसी अब देश की सातवीं राष्ट्रीय पार्टी हो गई है.

पश्चिम बंगाल, असम, बिहार और झारखण्ड सहित चार राज्यों में राज्य पार्टी का दर्जा होने से तृणमूल कांग्रेस को ये गौरव मिला है. चुनाव आयोग ने हाल ही में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और राज्य पार्टियों के लिए नियम, शर्तों और अर्हता में संशोधन किया. जिसकी वजह से टीएमसी को ये फायदा मिला.

Advertisement

चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस, बीजेपी, सीपीएम, सीपीआई, एनसीपी और बीएसपी ये छह राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे में हैं. हाल ही में बसपा से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस लेने की याचिका चुनाव आयोग में दायर की गई है. आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि पिछले चुनावों में बसपा की वोट में हिस्सेदारी घटी है लिहाजा उससे ये दर्जा छीन लिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement