अमेरिका: टाइटेनिक जहाज पर दिया आखिरी लंच ऑर्डर होगा नीलाम

आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि 14 अप्रैल 1912 को टाइटेनिक जहाज पर दोपहर के खाने के लिए आखिरी ऑर्डर क्‍या था. दरअसल, 30 सितंबर को टाइटेनिक के इसी आखिरी ऑर्डर को नीलाम किया जाने वाला है.

Advertisement
कुछ ऐसा था टाइटेनिक जहाज कुछ ऐसा था टाइटेनिक जहाज

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि 14 अप्रैल 1912 को टाइटेनिक जहाज पर दोपहर के खाने के लिए आखिरी ऑर्डर क्‍या था. दरअसल, 30 सितंबर को टाइटेनिक के इसी आखिरी ऑर्डर को नीलाम किया जाने वाला है.

यह ऑर्डर, जहाज पर डूबने से बचाए गए लोगों में से एक के पास था, जो लाइफबोट के सहारे टाइटेनिक से बाहर आ पाने में सफल रहा था. दोपहर के खाने के इस ऑर्डर को 50 से 70 हजार डॉलर के बीच नीलाम किया जा सकता है.

Advertisement

इसी के साथ एक चिट्ठी भी नीलाम की जाएगी, जिसे जहाज से बचे एक यात्री ने छह महीने बाद लिखा था. न्‍यूयॉर्क की नीलामी संस्‍था लायन हार्ट के अनुसार यह पत्र चार से छह हजार डॉलर में नीलाम किया जा सकता है.

टाइटेनिक जहाज पर मौजूद लाइफ बोट को मनीबोट का नाम भी दिया गया था. ऐसा कहा जाता है कि इन जीवन रक्षक नावों में 40 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन केवल 12 लोगों को ही बैठाया गया था. दरअसल ऐसी अफवाह है कि फर्स्‍ट क्‍लास यात्रियों को ही इस बोट में बचाया गया था और सामान्‍य जनरल क्‍लास के यात्रियों को डूबते हुए जहाज में छोड़ दिया गया था.

ये जहाज 14 अप्रैल 1912 की रात यह जहाज एक बर्फीली चट्टान से टकरा गया था तथा अगले दिन की सुबह डूब गया था. यह इंग्लैंड के साउथहैम्पटन से अमेरिका के न्यूयॉर्क की अपनी पहली यात्रा पर था. इसमें 1500 से ज्यादा पुरुष, महिलाएं और बच्चों की मौत हुई थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement