जब टाइटेनिक का वो पहला सफर आखिरी सफर में हो गया था तब्दील...

अति उत्साह कितना ख़तरनाक है, ये हमें टाइटेनिक ने बताया. 1912 में वो मनहूस दिन आया, जब हज़ारों डूब गए थे. 

Advertisement
sinking Titanic sinking Titanic

किसे पता था 10 अप्रैल 1912 में इंग्लैंड के पोत से रवाना हुए टाइटेनिक का पहला समुद्री सफर आखिरी सफर में तब्दील हो जाएगा. ब्रिटिश जहाज RMM टाइटेनिक 1912 में 14-15 अप्रैल की रात उत्तरी अटलांटिक महासागर में डूबा गया था. आज टाइटेनिक को डूबे हुए 105 साल हो गए हैं. जानते हैं उस कयामत की रात के बारें में ..

Advertisement

जानते हैं इस विशाल जहाज के बारे में..

1. टाइटेनिक जहाज की लंबाई 269. 1 मीटर थी.

2. टाइटेनिक बनाने में करीब 75,00, 000 डॉलर का खर्च आया था.

20,000 बल्ब वाले एफिल टावर को पेंट करने में लगता 60 टन पेंट

3. बर्फ की चट्टान से टकराने से पहले टाइटेनिक को 6 बार चेतावनी मिली थी.

4. ब्रिटेन के साउथम्पटन से न्यूयॉर्क जाने के लिए निकला टाइटेनिक बर्फ की चट्टान से टकराने के बाद हादसे का शिकार हुआ.

5. टकराने के बाद दो भागों में विभाजित हो गया था. टाइटेनिक का मलबा, 12,415 फीट गहरे समुद्र मे दफ्न हो गया.

जानिये कौन है IVF और गर्भनिरोधक गोलियों का आविष्कारक...

6. टाइटेनिक जब डूबा, तो वो अपने सफर के चौथे दिन में था. जमीन से करीब 640 किलोमीटर दूर.

7. बर्फ की चट्टान दिखने और जहाज के उससे टकराने के बीच सिर्फ 30 सेकेंड का फासला था.

Advertisement

8. जहाज को पूरी तरह डूबने में 2 घंटे 40 मिनट लगे.

9. हॉलीवुड में टाइटेनिक पर आधारित फिल्म भी बनाई है जिसमें मुख्य किरदार में केट विंसलेट(रोज) और लियोनार्डो डि कैप्रियो(जैक) थे. इस फिल्म की सफलता के बाद ये दोनों रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे.

तो... इसलिए कहा जाता है डॉ. भीमराव अम्बेडकर को दलितों का मसीहा

10. टाइटेनिक जब रवाना हुआ, तो उस पर कुल 2,224 यात्री और क्रू मेम्बर्स सवार थे. लेकिन जहाज के डूब जाने से 1517 लोग मारे गए और 706 लोग बचाए जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement